
HPSSC Hamirpur Will Open Website Again !! फिर खुलेगी हमीरपुर आयोग की वेबसाइट HPSSC Hamirpur Will Open Website Again|HPSSC Hamirpur Will Open Website Again
HPSSC Hamirpur Will Open Website अगेन |website of Hamirpur Commission will open again; Public Service Commission got incomplete record of three recruitments
भंग हो चुकी हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट दोबारा खुल सकती है। इसे सीमित पहुंच के साथ संचालित करने की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। ऐसा इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से लोक सेवा आयोग को प्राप्त भर्तियों का रिकार्ड अधूरा है। दरअसल, राज्य सरकार ने तीन पोस्ट कोड की भर्ती का परिणाम घोषित करने के लिए मामला लोक सेवा आयोग को भेजा था. इनमें पोस्ट कोड-958 वेटरनरी फार्मासिस्ट, पोस्ट कोड-967 डिस्पेंसर और पोस्ट कोड-973 इलेक्ट्रीशियन शामिल हैं, लेकिन मंगलवार को ही लोक सेवा आयोग के सचिव के माध्यम से राज्य सरकार को मिले पत्र में कहा गया है कि आयोग ने इन भर्तियों को दर्ज नहीं किया है। हमीरपुर से लाया गया है, लेकिन अधूरा है। इसकी क्रॉस चेकिंग के लिए वेबसाइट डेटा और पोर्टल डेटा का मिलान भी करना होगा। पेपर लीक की एफआईआर दर्ज होने के बाद आईटी विभाग ने इस वेबसाइट को बंद कर दिया था।
वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रुकी हुई भर्तियों के नतीजे जल्द चाहते हैं. इसलिए कार्मिक विभाग ने बुधवार को इस पूरे मामले में दो कदम उठाए हैं. सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में विशेष कार्याधिकारी पद पर नियुक्त अधिकारी को पत्र भेजकर तीन बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है। इससे पता चलेगा कि आखिर रिकॉर्ड अधूरा क्यों है। दूसरी ओर, आईटी विभाग से पूछा गया कि उन्होंने किसके आदेश पर लोक सेवा आयोग की वेबसाइट को निष्क्रिय कर दिया है? विभाग से जवाब मिला है कि निगरानी ब्यूरो के आदेश पर ही पोर्टल व वेबसाइट बंद किया गया है.
अब हमीरपुर से ओएसडी के जवाब के बाद इस वेबसाइट को सीमित पहुंच के साथ संचालित करने की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा। यह सीमित पहुंच लोक सेवा आयोग को देनी होगी। हालांकि, इस तरह से वेबसाइट खुलने के बाद उन अभ्यर्थियों को भी राहत मिल सकती है, जिनके पास पिछली भर्तियों में जमा की गई फीस का रिकॉर्ड नहीं है और इस वजह से उन्हें दूसरी बार फीस जमा करनी पड़ रही है। कार्मिक विभाग और मुख्य सचिव कार्यालय में यह हलचल बुधवार को भी रही.
- 11 अगस्त 2023 की 5 बड़ी भर्तियां
- HPU: शिमला यूनिवर्सिटी ने जारी किये नोटिफिकेशन पढ़े
- हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किये 1 नोटिफिकेशन पढ़े
- HPPSC Assistant Professor Commerce Final Rejected List 2023
- हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किये दो नोटिफिकेशन पढ़े 2023
- Dell Premier Overview in India You Must Watch it If You user of Dell
- ASUS Chromebook Flip Celeron Dual Core ₹17,990 | 44 % Off
- शिखर सम्मेलन 2023 Gk Questions In Hindi | शिखर सम्मेलन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 2023
- 10 August Current Affairs Important Questions
- India Post GDS Recruitment 2023, 30,041 Vacancy