HPSSC Hamirpur Will Open Website Again !! फिर खुलेगी हमीरपुर आयोग की वेबसाइट

HPSSC Hamirpur Will Open Website Again
Advertisements
Advertisements

HPSSC Hamirpur Will Open Website Again !! फिर खुलेगी हमीरपुर आयोग की वेबसाइट HPSSC Hamirpur Will Open Website Again|HPSSC Hamirpur Will Open Website Again

HPSSC Hamirpur Will Open Website अगेन |website of Hamirpur Commission will open again; Public Service Commission got incomplete record of three recruitments

भंग हो चुकी हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट दोबारा खुल सकती है। इसे सीमित पहुंच के साथ संचालित करने की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। ऐसा इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से लोक सेवा आयोग को प्राप्त भर्तियों का रिकार्ड अधूरा है। दरअसल, राज्य सरकार ने तीन पोस्ट कोड की भर्ती का परिणाम घोषित करने के लिए मामला लोक सेवा आयोग को भेजा था. इनमें पोस्ट कोड-958 वेटरनरी फार्मासिस्ट, पोस्ट कोड-967 डिस्पेंसर और पोस्ट कोड-973 इलेक्ट्रीशियन शामिल हैं, लेकिन मंगलवार को ही लोक सेवा आयोग के सचिव के माध्यम से राज्य सरकार को मिले पत्र में कहा गया है कि आयोग ने इन भर्तियों को दर्ज नहीं किया है। हमीरपुर से लाया गया है, लेकिन अधूरा है। इसकी क्रॉस चेकिंग के लिए वेबसाइट डेटा और पोर्टल डेटा का मिलान भी करना होगा। पेपर लीक की एफआईआर दर्ज होने के बाद आईटी विभाग ने इस वेबसाइट को बंद कर दिया था।

Advertisements
Advertisements

वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रुकी हुई भर्तियों के नतीजे जल्द चाहते हैं. इसलिए कार्मिक विभाग ने बुधवार को इस पूरे मामले में दो कदम उठाए हैं. सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में विशेष कार्याधिकारी पद पर नियुक्त अधिकारी को पत्र भेजकर तीन बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है। इससे पता चलेगा कि आखिर रिकॉर्ड अधूरा क्यों है। दूसरी ओर, आईटी विभाग से पूछा गया कि उन्होंने किसके आदेश पर लोक सेवा आयोग की वेबसाइट को निष्क्रिय कर दिया है? विभाग से जवाब मिला है कि निगरानी ब्यूरो के आदेश पर ही पोर्टल व वेबसाइट बंद किया गया है.

अब हमीरपुर से ओएसडी के जवाब के बाद इस वेबसाइट को सीमित पहुंच के साथ संचालित करने की संभावनाओं पर विचार किया जाएगा। यह सीमित पहुंच लोक सेवा आयोग को देनी होगी। हालांकि, इस तरह से वेबसाइट खुलने के बाद उन अभ्यर्थियों को भी राहत मिल सकती है, जिनके पास पिछली भर्तियों में जमा की गई फीस का रिकॉर्ड नहीं है और इस वजह से उन्हें दूसरी बार फीस जमा करनी पड़ रही है। कार्मिक विभाग और मुख्य सचिव कार्यालय में यह हलचल बुधवार को भी रही.

Advertisements
Advertisements

aju2057

Author: Success Pana Chahte Hai

हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Success Pana Chahte Hai पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Success Pana Chahte Hai आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स Free उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है facebook ,Telegram और Instagram .. आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे दिए गए है।