
Solar rooftop Yojana: सरकारी सब्सिडी पर लगवाएं अपने घर की छत पर सोलर पैनल, जानिए कैसे करना है आवेदन
आने वाले समय में एक बड़े स्तर पर ऊर्जा की खपत सोलर एनर्जी और न्यूक्लियर एनर्जी के जरिए की जाएगी। ऐसे में भारत धीरे धीरे फॉसिल फ्यूल से रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ शिफ्ट कर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा one sun one world one grid (osowog) परियोजना की शुरुआत की गई, जिसका लक्ष्य भारत में बड़े स्तर पर सोलर एनर्जी का प्रोडक्शन करना है। सरकार का उद्देश्य बिजली उत्पादन के स्तर पर देश को आत्मनिर्भर बनाना है। वहीं इस परियोजना के तहत सरकार ग्रिड के जरिए अफ्रीका के कई देशों में बिजली का निर्यात भी करेगी। इसके अलावा देश में सोलर एनर्जी को प्रमोट करने के लिए भारत सरकार अपने स्तर पर कई योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में आज हम बात करने वाले हैं सोलर रूफटॉप योजना के बारे में। इसके तहत आप सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी की सहायता से अपनी छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल करवा सकते हैं।
इस योजना की शुरुआत भारत सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा की गई है। 3KW तक के सोलर रूफटॉप पैनल को इंस्टॉल करवाने पर आपको 40 प्रतिशत तक सब्सिडी सरकार द्वारा मिलेगी। वहीं 3KW के बाद 10KW तक 20 प्रतिशत सब्सिडी आपको केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी।
सोलर पैनल को लगाने में आपका जितना भी खर्चा आएगा। उसका भुगतान आप आसानी से 5 से 6 साल में अदा कर देंगे। उसके बाद आप 19 से 20 साल मुफ्त बिजली का लाभ उठाएंगे। इसके अलावा आप अपने कार्यालय और कारखानों की छत पर भी इस योजना की सहायता से सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन करने के लिए आपको Solarrooftop.gov.in पर विजिट करना होगा।
- अब आपको होम पेज पर Apply for solar rooftop के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- नए पेज पर आपको अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसे करने के बाद आपकी स्क्रीन पर सोलर रूफ के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- आपको अपनी सभी जरूरी डिटेल्स वहां पर दर्ज करके सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रक्रिया को करने के बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
- 5 November 2021 Top 5 Government Jobs
- 4 November 2021 Current Affairs in Hindi
- कोरोना: हिमाचल में दो संक्रमितों की मौत, 43 लोगों के टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव
- कॉलेजों में 592 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, शिक्षा विभाग ने आयोग को भेजा मामला
- पांचवीं कक्षा के 100 मेधावियों को मिलेगी 48 से 72 हजार रुपये की छात्रवृत्ति
- हिमाचल शिक्षा विभाग: आठ हजार मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती के बदलेंगे नियम
- हिमाचल: एक्साइज ड्यूटी कम होने से पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता
- HP Forest Guard -2021 ADMIT CARD
- IGNOU Reevaluation Result of TEE – June 2021new
- IGNOU Fresh Admission for PG and UG Programmes extended till 12th November 2021 for July 2021 Session
- ICDEOL HPU Urgent Information regarding fresh admission
- IGNOU Tentative Date Sheet for Conduct of December 2021 Term-End Examination (The exact date sheet will be announced later on)
- B.Ed. Physical Counselling Schedule of ICDEOL has been scheduled
- HPU Latest Notification 2021
- HPNLU Shimla Clerk Exam 2021 Syllabus
- अगले सप्ताह से 4000 पदों पर शिक्षक भर्ती रफ्तार पकड़ेगी ?
- Important Notification Post Code 907 Steno typist
- Rejection List Steno Typist Post code 907
- HPPSC Exam Schedule ( CBT & Non CBT ) 2021
- HPPSC Personality Test Result Released Check Now