हिमाचल प्रदेश में हो रही 150 पदों पर भर्ती 26 से 28 तक होंगे साक्षात्कार

Recruitment for 150 posts in Himachal Pradesh, interview will be held from 26 to 28
Recruitment for 150 posts in Himachal Pradesh, interview will be held from 26 to 28

सिरमौर जिला में 150 पदों पर भर्ती (Recruitment ) होने जा रही है।

पद

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजरों (Security Guard and Supervisor ) के  भरे जाएंगे।

कंपनी साक्षात्कार के द्वारा सिलेक्शन की जाएगी ।

साक्षात्कार  तीन दिन तक चलेंगे।

साक्षात्कार 26, 27 और 28 दिसंबर को  लिए  जाएंगे।

यह सुचना  जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर ने दी।

सिक्योरिटी गार्ड एंड इंटेलीजेंस सर्विसिस शाहतलाई बिलासपुर सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजरों के 150 पदों पर भर्ती करेगी।

नाहन, कमरऊ और पांवटा साहिब स्थित रोजगार कार्यालयों में भर्ती शिविरों (Recruitment Camps) को सम्पन किया जाएगा। रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी  कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 26 दिसंबर, कमरऊ में 27 तथा उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में 28 दिसंबर को साक्षात्कार लिए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने  जानकारी दी कि चयनित सुरक्षा जवानों तथा सुपरवाइजरों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मेडिकल कॉलेज, मंदिरों तथा औद्योगिक इकाइयों में तैनाती दी जाएगी।