हिमाचल के आईटीआई पास युवाओं के लिए भी अग्निवीर बनने का अवसर

HP GK in Hindi 2022 07 11T064912.478

अग्निपथ योजना में आईटीआई पास (तकनीकी ट्रेड) के युवाओं को भी अग्निवीर बनने का सुनहरा अवसर है। अग्निवीर तकनीकी के लिए सेना ने शैक्षणिक योग्यता जमा दो और अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 8वीं पास रखी गई है। अग्निवीर तकनीकी पद के लिए आईटीआई कोर्स और डिप्लोमा धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी। भर्ती के दौरान इन्हें बोनस अंक दिए जाएंगे। सेना ने मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवाओं के लिए भर्ती का शेड्यूल जारी करने के बाद चंबा और कांगड़ा के लिए भी तिथियां तय कर दी हैं। तकनीकी श्रेणी में सूबे के आईटीआई पास युवाओं को भी सेना में जाने का अवसर मिलेगा। इसके लिए आईटीआई पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। कांगड़ा और चंबा के युवाओं की भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पांच जुलाई से शुरू होगा।

hp

 

भर्ती निदेशक पालमपुर कर्नल राजीव रंजन ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर 11 सितंबर से 24 सितंबर तक चौधरी सरवन कुमार कृषि विवि पालमपुर में अग्निपथ योजना में अग्निवीरों के चयन के लिए भर्ती रैली करवाएगा। युवा  www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण विंडो तीस दिनों के लिए खुली रहेगी। कांगड़ा और चंबा जिले के जो युवा पात्रता मापदंडों को पूरा करते हैं, वे पांच जुलाई से अग्निवीर सैनिक जीडी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। जिनका जन्म एक अक्तूबर 1999 से एक अप्रैल 2005 के बीच हुआ है, वे वेबसाइट पर प्रकाशित रैली अधिसूचना के अनुसार पात्रता मानदंड के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

रामपुर बुशहर में होने वाली अग्निवीरों की भर्ती भी अब मंडी में
वहीं, प्रदेश के सभी पात्र युवाओं के लिए अग्निपथ योजना में 12 से 21 अक्तूबर तक शिमला के रामपुर बुशहर में होने वाली अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर (ट्रेडमैन) की भर्ती अब मंडी के पड्डल मैदान में ही होगी। यह भर्ती 28 सितंबर से 9 अक्तूबर तक मंडी, कुल्लू और लाहौल स्पीति के युवाओं की भर्ती के साथ ही पड्डल में करवाई जाएगी। बरसात के मौसम को देखते हुए भर्ती रैली के स्थल को बदला गया है ताकि उम्मीदवारों को प्रतिकूल मौसम में दूर की यात्रा को लेकर दिक्कत न हो। हालांकि अभी अग्निवीर महिला सैनिक पुलिस की भर्ती रैली की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के निदेशक कर्नल एएस नाथ ने बताया कि 28 सितंबर से 9 अक्तूबर तक मंडी के पड्डल मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली होगी। प्रवेश परीक्षा नवंबर में प्रस्तावित है।

 

 

(आपको हमारी जानकारी अच्छी लगती है और आपने अभी तक हमारे ग्रुप्स को ज्वाइन नहीं किया तो अभी ज्वाइन कर ले और अपने दोस्तों को भी हमारे साथ ज्वाइन करवा दे   हमारे सोशल प्रोफाइल के लिंक्स पोस्ट के निचे दिए है  हम आगे भी आपको ऐसी  महवपूर्ण जानकारी आपको  प्रदान करने का प्रयास रखेंगे | धन्यवाद  (success pana chahte hai .com)

 

 

webaskit joi telegram channel 1

Author: HP Govt Jobs Update 2022