
हिमाचल प्रदेश बिलासपुर में मल्टीटास्किंग स्टाफ भर्ती चयन प्रक्रिया 8 अगस्त को होने वाली है
हिमाचल प्रदेश Govt college Bilaspur में MTS Recruitment 2023 | राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में उच्च शिक्षा संस्थान सोसाइटी (HEIS) के अंतर्गत चलने वाले स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रम में चतुर्थ श्रेणी मल्टी टास्क वर्कर” के दो पद ( पुरुष 1, महिला 1) भरे जाने हैं। ये पद पूर्णतया अस्थायी अवं अंश कालीन होंगे।
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 10+2 रखी गयी है।
चयनित हुए अभ्यर्थियों को पुस्तकालय और प्रयोगशालाओं की सफाई व रख-रखाव, व | द्वारपाल (गेट कीपिंग), दिन / रात का चौकीदार और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले अन्य सभी कार्य करने होंगे। उन्हें कार्य दिवसों के पारिश्रमिक का भुगतान विद्यार्थियों से ली गई फीस से किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी 8 अगस्त 2023 को प्रातः 10:30 बजे महाविद्यालय में HEIS अध्यक्ष के कार्यालय में अपने सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो कर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
- हिमाचल प्रदेश पालमपुर ,मंडी ,जोगिन्दर नगर में इन पदों पर भर्ती 12 अगस्त अंतिम तिथि
- हिमाचल प्रदेश शिमला में ड्राइवर और मेडिकल अफसर पदों पर भर्ती होने जा रही है 28 अगस्त अंतिम तिथि
- हिमाचल प्रदेश Next week TGT, हेडमास्टर, लेक्चरर, पार्ट टाइम वाटर कैरियर को प्रमोशन मिल सकता है ?
- हिमाचल प्रदेश पालमपुर में भर्ती आवेदन अंतिम तिथि 19 अगस्त 2023
- हिमाचल प्रदेश टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल के पढ़ इस जिले में भरे जायेगे देखे डिटेल 2023
- हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिकों का कैंपस इंटरव्यू चयनित आवेदकों को 20,000 रुपये प्रति माह वेतन
- SIS सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर के पद,पढ़े डिटेल जानकारी 2023