
प्रदेश में दिवाली की छुट्टियां समाप्त होते ही आठवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने के दूसरे दिन मंगलवार को सात विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कांगड़ा जिला में चार, ऊना में दो और हमीरपुर जिला में एक विद्यार्थी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। शेष नौ जिलों में कोई भी विद्यार्थी मंगलवार को संक्रमित नहीं पाया गया। प्रदेश में 27 सितंबर से अभी तक सरकारी स्कूलों में 514 विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं।
इनमें से 316 रिकवर हो गए हैं जबकि 196 अभी एक्टिव केस हैं। बुधवार से तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने हैं। मंगलवार को आठवीं से बारहवीं कक्षा में 63 फीसदी विद्यार्थियों ने स्कूलों में आकर नियमित कक्षा लगाई। आठवीं में 58.71, नवीं में 64, दसवीं में 65, ग्यारहवीं में 63 और बारहवीं कक्षा में 65 फीसदी विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
मंगलवार को लाहौल स्पीति में सबसे अधिक 76 फीसदी विद्यार्थी कक्षाओं में आए। बिलासपुर जिला में 64, चंबा में 66, हमीरपुर में 75, कांगड़ा में 74, किन्नौर में 53, कुल्लू में 61, मंडी में 51, शिमला में 48, सोलन में 60, सिरमौर में 70 और ऊना जिला में 69 फीसदी विद्यार्थियों ने स्कूलों में आकर कक्षाएं लगाईं।
प्रदेश में कोरोना से एक की मौत, 129 नए मामले
हिमाचल में मंगलवार को कोरोना से जिला कांगड़ा की एक बुजुर्ग की मौत हुई है जबकि 129 लोग पॉजिटिव पाए गए। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 3768 पहुंच गया है। प्रदेश में सोमवार को 6430 लोगों की सैंपलिंग हुई है। हिमाचल में लगातार सैंपलिंग की संख्या घट रही है। प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 1083 रह गई है।
- शिक्षा विभाग ने जारी की एसओपी: एक डेस्क पर बैठेगा एक बच्चा, कक्षा में बैठाए जाएंगे पचास फीसदी विद्यार्थी
- हिमाचल: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म
- HP TET Admit Card Download 2021
- सीएम जयराम: जेओए आईटी, जेबीटी भर्ती से संबंधित अदालती मामलों में तेजी लाएं
- HPSSC Post Code 920 Answer Key 2021
- HPSSC Post Code 915 Answer Key 2021
- List Of Roll Number Data Entry Operator Post Code 924
- Important Notification Post Code 924
- Rejection List Data Entry Operator Post Code 924
- Provisional Answer Key | Jr Office Assistant (IT) (post code 206)
- DC Chamba Driver Written Test Date Postponed 2021
- HP Forest Guard Answer Key 2021
- Jio को टक्कर देने का प्लान, सबसे सस्ती कीमत पर भारतीयों को मिलेगा फास्ट इंटरनेट डेटा : रिपोर्ट
- HP TET: 392 परीक्षा केंद्रों पर 44 हजार अभ्यर्थी देंगे शिक्षक पात्रता परीक्षा