
हिमाचल प्रदेश के युवा होटल मैनेजमैन्ट मे डिप्लोमा होल्डर के लिए भर्ती 2022
जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि एम/एस सिरढ़़ रैज़ोर्ट एण्ड स्पा , रायसन कुल्लू विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रही है ।
Table of Contents
इन पदों पर होगी भर्ती
दो पद रिसेपस्निष्ट,
चार पद वेटर, चार पद हाउसकीपींग,
दो पद स्वीपर व दो पद वाचमैन के भरे जाने है।
यह भी पढेंं: हिमाचल में पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्कर भर्ती
यह भी पढेंं: हिमाचल के इस SCHOOLS में इन पदों पर होगी भर्ती 2022
रिसैपस्निष्ट के पद हेतु अभ्यर्थियों को होटल मैनेजमैन्ट मे डिप्लोमा तथा वेटर के लिये 10+2 , हाउसकीपींग व वाचमैन के लिए मैट्रिक व स्वीपर के लिए आठवीं पास होना जरूरी है । वाचमैन के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष व उपरोक्त अन्य पदों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान
रिसैपस्निष्ट पद के लिए वेतनमान 14,000 से 16,000,
वेटर के लिए 10,000 से 13,000 ,
हाउस कीपींग के लिए 8000 से 11,000
स्वीपर तथा वाचमैन के लिये 8000 से 10,000 रूपये दिया जायेगा ।
कार्य का स्थान
कार्य का स्थान कुल्लू रायसन होगा ।
अभ्यर्थी अपना आवेदन 1-5-2022 शाम 5:00 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू मे जमा करवा सकते हैं या ई-मेल [[email protected]] पर भी भेज सकते हैं । अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01902-222522 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
( आपने अभी तक हमारे ग्रुप्स को ज्वाइन नहीं किया तो अभी ज्वाइन कर ले और अपने दोस्तों को भी हमारे साथ ज्वाइन करवा दे हमारे सोशल प्रोफाइल के लिंक्स पोस्ट के निचे दिए है हम आगे भी आपको ऐसी महवपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करने का प्रयास रखेंगे | धन्यवाद (success pana chahte hai .com) Download App Google Play Store
Telegram Group | Join Now |
Facebook Page | Available & JOIN NOW |
Click Here | |
YouTube Channel | Click Here |