हिमाचल प्रदेश टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल के पढ़ इस जिले में भरे जायेगे देखे डिटेल 2023

Himachal Pradesh TGT medical and non medical posts will be filled in this district see details 2023

हिमाचल प्रदेश टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल के पढ़ इस जिले में भरे जायेगे देखे डिटेल 2023 | Himachal Pradesh TGT medical and non medical posts will be filled in this district see details 2023

हिमाचल प्रदेश चंबा जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा   कि शिक्षा निदेशालय शिमला द्वारा भूतपूर्व सैनिक कोटे से टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल के 39 पदों को भरने के लिए बैजवाइज भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। भूतपूर्व सैनिक अनारक्षित श्रेणी में टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए अगस्त 2003 तक के बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग भूतपूर्व सैनिक में दिसंबर 2005 तक का बैच, अनुसूचित जाति भूतपूर्व सैनिक में दिसंबर 2018 तक के बैच और अनुसूचित जनजाति भूतपूर्व सैनिक में दिसंबर 2021 तक के बैच पात्र हैं।

हिमाचल प्रदेश में इसी तरह टीजीटी मेडिकल के लिए अनारक्षित भूतपूर्व सैनिक श्रेणी में दिसंबर 2007 तक के बैच , अन्य पिछड़ा वर्ग भूतपूर्व सैनिक में दिसंबर 2010 तक के बैच, अनुसूचित जाति भूतपूर्व सैनिक में दिसंबर 2017 तक के बैच जबकि अनुसूचित जनजाति भूतपूर्व सैनिक में अब तक के बैच पात्र हैं।

यह भी पढ़े: —–DDEE Kangra JBT Recruitment 2023

HP TET PASS/  टैट पास होना अनिवार्य

टीजीटी मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल पदों के लिए अभ्यर्थी का टैट पास होना अनिवार्य है। पात्र अभ्यर्थी जिन्होंने अपना नाम अभी तक रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है वे 10 अगस्त से पहले अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवा लें। जिन्होंने पंजीकरण करवा लिया है वह भी अपने नाम की भी पुष्टि करवा लें। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय चंबा के दूरभाष नंबर 01899-222209 पर तथा फेसबुक पेज DEE Chamba पर संपर्क कर सकते है।

365164590_612706357709100_4536789026691462636_n (1)

aju2057

Author: Success Pana Chahte Hai

अगर आप Himachal Pradesh Govt. Exams 2023 ( HPSSC/HPPSC/Naib तहसीलदार/ HP पुलिस/ JOA IT / Clerk ) की तयारी कर रहे हो तो आप हमारे Telegram Channel और Whatsapp Group के साथ जुड़ जाइए क्योंकि हम आपके लिए वहां पर Daily आने वाली हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी 2023 से सम्बंधित अपडेट्स और Govt. Exam से सम्बन्धित Study Material प्रोवाइड करवाते रहते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में । आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Group के साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।