
हिमाचल प्रदेश टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल के पढ़ इस जिले में भरे जायेगे देखे डिटेल 2023 | Himachal Pradesh TGT medical and non medical posts will be filled in this district see details 2023
हिमाचल प्रदेश चंबा जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा निदेशालय शिमला द्वारा भूतपूर्व सैनिक कोटे से टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल के 39 पदों को भरने के लिए बैजवाइज भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। भूतपूर्व सैनिक अनारक्षित श्रेणी में टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए अगस्त 2003 तक के बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग भूतपूर्व सैनिक में दिसंबर 2005 तक का बैच, अनुसूचित जाति भूतपूर्व सैनिक में दिसंबर 2018 तक के बैच और अनुसूचित जनजाति भूतपूर्व सैनिक में दिसंबर 2021 तक के बैच पात्र हैं।
हिमाचल प्रदेश में इसी तरह टीजीटी मेडिकल के लिए अनारक्षित भूतपूर्व सैनिक श्रेणी में दिसंबर 2007 तक के बैच , अन्य पिछड़ा वर्ग भूतपूर्व सैनिक में दिसंबर 2010 तक के बैच, अनुसूचित जाति भूतपूर्व सैनिक में दिसंबर 2017 तक के बैच जबकि अनुसूचित जनजाति भूतपूर्व सैनिक में अब तक के बैच पात्र हैं।
यह भी पढ़े: —–DDEE Kangra JBT Recruitment 2023
- Eklavya Model Residential School Recruitment 2023
- Mandi Teacher Jobs in Himachal Pradesh
- हिमाचल प्रदेश TGT मेडिकल और नॉन मेडिकल भर्ती पढ़े
- HP Chamba Shastri Batchwise Recruitment 2023
HP TET PASS/ टैट पास होना अनिवार्य
टीजीटी मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल पदों के लिए अभ्यर्थी का टैट पास होना अनिवार्य है। पात्र अभ्यर्थी जिन्होंने अपना नाम अभी तक रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है वे 10 अगस्त से पहले अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवा लें। जिन्होंने पंजीकरण करवा लिया है वह भी अपने नाम की भी पुष्टि करवा लें। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय चंबा के दूरभाष नंबर 01899-222209 पर तथा फेसबुक पेज DEE Chamba पर संपर्क कर सकते है।
- हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किये तीन नोटिफिकेशन पढ़े
- हमीरपुर चयन आयोग के ऑफिस में बैठेंगे नई एजेंसी कमेटी
- हिमाचल प्रदेश टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल के पढ़ इस जिले में भरे जायेगे देखे डिटेल 2023
- हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिकों का कैंपस इंटरव्यू चयनित आवेदकों को 20,000 रुपये प्रति माह वेतन
- SIS सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर के पद,पढ़े डिटेल जानकारी 2023
- Start your journey for free Become a Expert
- Chrome plating वाली Car accessories पर ban क्यों लग रहा है?
- OnePlus Ace 2 Pro को लॉन्च से पहले दिखाया गया, इसमें 16GB RAM और Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर है!
- JIO Iinternet Speed on Mobile is Slow
- NIELIT Shimla Recruitment 2023 | Salary ₹86538/-
- HP Govt Jobs 2023| MTS,Data Entry, Steno, Accountant, Marketing| Payment 15000 to 52,500
- How to Earn Money Online 2023 – 2024