हिमाचल प्रदेश Next week TGT, हेडमास्टर, लेक्चरर, पार्ट टाइम वाटर कैरियर को प्रमोशन मिल सकता है ?

Himachal Pradesh Next week TGT, Headmaster, Lecturer, Part time water carrier can get promotion

हिमाचल प्रदेश Next week TGT, हेडमास्टर, लेक्चरर, पार्ट टाइम वाटर कैरियर को प्रमोशन मिल सकता है ? | Himachal Pradesh Next week TGT, Headmaster, Lecturer, Part time water carrier can get promotion?

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा सचिव के वापिस आते  ही अगले हफ्ते 600 से ज्यादा TGT, हेडमास्टर और लेक्चरर को प्रमोशन (Promotion) मिलने वाला है। प्रमोशन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इंतजार है तो  शिक्षा सचिव (Secretary Education) के आने का  है।

हिमाचल प्रदेश टीजीटी यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स प्रमोट होकर स्कूल के लेक्चरर बन जायेगे । स्कूल लेक्चरर और हेडमास्टर की प्रमोशन होकर  प्रिंसिपल के रूप में कार्य  करेंगे  । अभी डिटेल जानकारी के अनुसार स्कूल लेक्चरर और हेडमास्टर से प्रिंसिपल बनने वाले शिक्षकों की संख्या करीब 160 है। टीजीटी (TGT) से स्कूल लेक्चरर (Lecturer) के पद पर प्रमोट होने वालों की संख्या 450 के करीब है।

इसमें इसको भी मिलेगा प्रमोशन ( पार्ट टाइम वाटर कैरियर )

हिमाचल प्रदेश शिक्षा सचिव के वापस लौटते ही नए सप्ताह में प्रमोशन लिस्ट की प्रक्रिया तेज पकड़ेगी । स्कूलों में पार्ट टाइम वाटर कैरियर भी 11 साल के बाद नियमित होकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनते हैं। इस तरह 700 वाटर कैरियर (Water Carrier) का प्रमोशन भी होगा। सूत्रों के अनुसार, सबसे पहले स्कूल लेक्चरर से प्रिंसिपल के रूप में पदोन्नत होने वाले शिक्षकों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। फिर स्कूल लेक्चरर के पदों पर रिक्तियां सृजित होंगी। उसके बाद टीजीटी कोटे से शिक्षक प्रमोट होकर इन खाली हुए स्कूल लेक्चरर के पदों पर नियुक्त किए जाएंगे।

 

यह भी पढ़े: —–DDEE Kangra JBT Recruitment 2023

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें  Success Pana Chahte Hai  का Whats App Group

aju2057

Author: Success Pana Chahte Hai

हेलो दोस्तों ,आपका हमारी वेबसाइट Success Pana Chahte Hai पर स्वागत है। जैसा की आपको पता है हमारी वेबसाइट Success Pana Chahte Hai आपको समय-समय पर सभी HP Govt Jobs & All India Govt Jobs की Notifications प्रदान करवाती है। साथ ही साथ Himachal Pradesh Exam Previous Paper और Himachal Pradesh GK ,Himachal Pradesh & National +International Current Affairs के सभी नोट्स Free उपलब्ध करवाते है। हमारी वेबसाइट के अलग अलग प्लेटफार्म पर pages & Group बने है facebook ,Telegram और Instagram .. आप हिमाचल के किसी भी पेपर की तैयारी कर रहे हो तो जल्दी से groups के साथ जुड़ जाएं इनके लिंक नीचे दिए गए है।