
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने जारी किया एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी पढ़े | Himachal Pradesh Education Department has issued an important notification read
हिमाचल सरकार ने धड़ाधड़ किए जा रहे तबादलों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी उप निदेशक और प्रधानाचार्य को सख्त आदेश देते हुए कहा है कि शिक्षा विभाग में 12 दिसम्बर से पहले किए सारे “ट्रांसफर” ऑर्डर निरस्त किए जा चुके हैं।
ऐसे में न तो किसी शिक्षक गैर शिक्षक की जॉइनिंग होगी न ही पोस्टिंग। 12 दिसम्बर के सरकार के इन आदेशों का सख्ती से पालन किया जाए।
किसी भी तरह की लापरवाही की स्थिति में आदेशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
गौर हो कि सरकार ने 12 दिसम्बर के एक अहम फैसले में पूर्व सरकार की सभी अधिसूचनाओं को रद कर दिया था।
बावजूद इसके शिक्षा विभाग में पुराने आदेशों के तहत धड़ाधड़ तबादले और एडजस्टमेंट की जा रही है। अब सरकार ने सख्त रुख अपनाकर स्पष्ट आदेश दे दिए हैं।
- हिमाचल प्रदेश के इस जिले में हो रही भर्ती -सैलरी 30000
- ARMY PUBLIC SCHOOL, YOL कैंट Teacher भर्ती 2022
- हिमाचल प्रदेश में हो यहाँ Headmaster की भर्ती 2023
- हिमाचल प्रदेश इस जिले में होने जा रही है भर्ती सैलरी 27890
- हिमाचल प्रदेश शिमला में Teaching & Non Teaching Staff Recruitment 2023