
हमीरपुर चयन आयोग के ऑफिस में बैठेंगे नई एजेंसी कमेटी | HP Job Alert 2023 : कब होंगी हिमाचल में भर्तियाँ !! Complete Truth | हिमाचल प्रदेश इस कारण हो रही भर्ती में देरी पढ़े 2023 | हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का काम धीमा क्यों है ?
हमीरपुर चयन आयोग के ऑफिस में बैठेंगे नई एजेंसी कमेटी यह भी चाहती है कि जमा दो आधारित भर्तियों के लिए एक कॉमन परीक्षा हो जबकि ग्रेजुएशन आधारित भर्तियों के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था हो इसके बाद चयन के लिए अलग फार्मूला अपनाया जा सकता है कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक भर्ती परीक्षाओं के मॉड्यूल को अगर बदलना है तो सभी विभाग की भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में भी यही व्यवस्था करनी पड़ेगी इसलिए यह एक बड़ी एक्सरसाइज है लेकिन इस कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले राज्य सरकार नहीं एजेंसी पर फैसला नहीं कर पाएगी मुख्यमंत्री सुकू यह भी साफ कर चुके हैं कि नहीं एजेंसी हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में ही बैठेगी ऐसे में सिर्फ एजेंसी के फॉर्मेट और सरकार को अंतिम फैसला लेना है
- HP Govt Jobs 2023| MTS,Data Entry, Steno, Accountant, Marketing| Payment 15000 to 52,500
- Himachal Pradesh Ayurvedic Medical Officer Batch Wise Recruitment Update 2023
- JIO Iinternet Speed on Mobile is Slow
- NIELIT Shimla Recruitment 2023 | Salary ₹86538/-
हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद नए जैसी बनाने को लेकर रिटायर्ड आईएएस दीपक संघ के अध्यक्ष मैं बनाई गई कमेटी को एक्सटेंशन मिलने वाला है बाकी जानकारी आप नीचे दिए गए पिक्चर में पढ़ सकते हैं
ये भी पढ़े :———-
Job Alert HP : HP Govt jobs Himachal 2023|हिमाचल नौकरियो पर घोषणा भर्ती 2023
- Job Alert HP : हिमाचल प्रदेश काँगड़ा में हो रही 3 पदों पर भर्ती
- Job Alert HP : हिमाचल प्रदेश काँगड़ा में हो रही 1 पदों पर भर्ती
- HP Chamba Shastri Batchwise Recruitment 2023
- SSC Junior Engineer Recruitment 2023
- Himachal Pradesh शिक्षा विभाग में MTW के 2 पदों पर भर्ती शुरू
- Mandi Teacher Jobs in Himachal Pradesh
- Punjab National Bank Any Graduate Job Opportunities 35K Salary
हिमाचल में ग्रुप से यह निकला स्त्री की भर्तियां कौन करेगा इसका फॉर्मेट किया होगा इस बारे में राज्य सरकार की ओर से गठित की गई दीपक सानंद कमेटी की रिपोर्ट लेट हो गई है इस कमेटी में सेक्रेटरी लगाए गए हैं
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक मुकेश रे पसवाल की ट्रेनिंग पर जाने के कारण ही और शेड्यूल लेट हुआ माना जा रहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह में राज्य सरकार को प्रारंभिक रिपोर्ट मिल जाएगी हालांकि फाइनल रिपोर्ट के लिए 2 महीने अभी और लगेंगे गौरतलब है कि हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग को पेपर लीक मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने बंद कर दिया था इसके बाद इस आयोग की जगह कौन है जैसे काम खुलेगी यह बताने के लिए दीपक साधन की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई मुख्यमंत्री यह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि नहीं एजेंसी भी हमीरपुर मुख्यालय से ही काम करेगी यानी हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर को ही यूज़ किया जाएगा लेकिन इसका फॉर्मेट किया होगा और परीक्षा कैसे ली जाएगी यह सिफारिशें दीपक सालन कमेटी ने देनी है इस कमेटी ने प्रारंभिक रिपोर्ट देने से पहले भारत सरकार समेत कई अन्य राज्यों के फॉर्मेट फॉर स्टडी किया है कमेटी इस पक्ष में है कि अब हिमाचल में भी ओएमआर की बजाय कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी को लागू किया जाए हर किसी को लेकर यहां यहां तक की लोक सेवा आयोग भी वर्तमान प्रारूप में सहमत नहीं है इस फॉर्मेट पर राज्य सरकार का फैसला इस रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा लेकिन यह रिपोर्ट और नई एजेंसी का गठन जितना लेट होगा भर्तियों में उतनी ही देरी होगी
अंतिम रिपोर्ट 2 महीने बाद राज्य सरकार ने लोक सेवा आयोग को काम दे दिया है लेकिन लोक सेवा आयोग के पास अपना काम होते हुए हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग का काम उस गति से नहीं हो पाएगा इस कमेटी के चेयरमैन और पूर्व आईएएस अधिकारी दीपक ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार है और वापस आने के बाद फाइनल कर दिया जाएगा अंतिम रिपोर्ट स्टडी के बाद 2 महीने बाद देगी