
हिमाचल प्रदेश बीडीओ कार्यालय शिलाई चालक भर्ती 2022
विकास खण्ड शिलाई में चालक का एक पद संविदा आधार पर भरने हेतू दिनांक 08-07-2022 (सांय 5:00 बजे) तक अवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस पद का भरने हेतु अनिवार्य योग्यता निम्न प्रकार से है।
1. किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड संस्थान से दसवीं अथवा इसके समकक्ष हो।
2. हिमाचल का स्थाई निवासी हो।
3. पहाड़ी क्षेत्रों में हल्के/भारी वाहनों को चलाने के लिए विधिमान्य चालक अनुज्ञप्ति रखता हो
आयु सीमा:–
उम्मीदवार की आयु दिनांक 01-01-2022 को 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया:-
संविदा आधार पर नियुक्ति के मामले में अभियार्थी के चयन हेतु व्यवहारिक टेस्ट और उसकी रख-रखाव की कुशलता एवं लिखित परिक्षा के अधार पर किया जायेगा, जिसमें कि व्यवहारिक टेस्ट उतिर्ण करना अनिवार्य होगा।
आवेदन प्रक्रिया :–
इच्छुक उम्मिदवार चालक पद हेतु सादे कागज पर (निम्न दस्तावेजो सहित) खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड शिलाई, जिला सिरमौर हि0 प्र0 (173027) को दिनांक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन दिनांक 08-07-2022 को सांय 5:00 बजे तक विकास खंण्ड कार्यालय पहुंच जाने चाहिए
1. पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया गया है.
2. आवेदनकर्ता का नाम……..
3. पिता का नाम…
4. जन्म तिथि (10वीं प्रमाण पत्र के आधार पर).
5. हिमाचली बॉनाफाईड प्रमाण पत्र….
6. स्थाई पता व डाक पता पिनकोड सहित..
7. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र……..
8. ड्राइविंग लाइसेंस प्रमाण पत्र…………
उम्मिदवार को लिखित परिक्षा व व्यवहारिक टेस्ट के दिन उपस्थित होने के लिए कोई भी टी०ए०/डी० ए० देय नहीं होगा तथा वांछित जानकारी के लिए विकास खण्ड कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01704-278533 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
- हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग में अधिकारी के 60 पदों पर भर्ती 2022
- HPU Latest Notification 27/06/2022
- हिमाचल लोक सेवा आयोग ने जारी किया दो उमीदवारो का परीक्षा परिणाम
- हमीरपुर सलेक्शन बोर्ड ने जारी की छह नोटिफिकेशन पढ़े
- हमीरपुर सिलेक्शन बोर्ड ने जारी की Junior Engineer (Civil) की वेटिंग लिस्ट पढ़े
- हमीरपुर सिलेक्शन बोर्ड ने जारी किया फाइनल परीक्षा परिणाम एक भी उमीदवार सफल नहीं
- हमीरपुर सेलक्शन बोर्ड ने जारी की पोस्ट कोड 812 की वेटिंग लिस्ट पढ़े
- हमीरपुर सेलक्शन बोर्ड ने जारी की पोस्ट कोड 872 की वेटिंग लिस्ट पढ़े