
भारतीय प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा और हिमाचल प्रदेश वन सेवा के अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और हिमाचल में कार्यरत अन्य सभी राजपत्रित एवं पात्र अधिकारियों के लिए विभागीय परीक्षाएं 19 से 28 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए पात्र अधिकारियों से 13 जुलाई से 16 अगस्त तक मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए शिमला के फेयरलांज स्थित हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड के सचिव नीरज सूद ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख के बाद आवेदन की विंडो स्वतः ही बंद हो जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों के अनुमोदन के बाद ही प्रार्थी का आवेदन मान्य होगा और ये विभाग 22 अगस्त तक ही प्रार्थी का अनुमोदन कर सकेंगे। इसके बाद विभागाध्यक्ष की विंडो भी बंद हो जाएगी और प्रार्थियों के प्रवेश पत्र स्वतः ही मानव संपदा साइट पर प्रदर्शित हो जाएंगे।
बोर्ड के सचिव ने बताया कि विभागीय परीक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक पात्र अधिकारियों की सुविधा के लिए वित्तीय प्रशासन पेपर-1 का आयोजन शिमला के अलावा मंडी और धर्मशाला में भी किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और परीक्षा की समय सारिणी हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) की वेबसाइट हिपाशिमला डॉट एनआईसी डॉट इन hipashimla.nic.in पर उपलब्ध करवा दी गई है।
Download the Notification CLICK HERE
|
- Power Grid Corporation of India Recruitment 2022
- हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड Notification & Date Sheet HRTC Part-II Exam
- HPBOSE Notification Regarding Tentative Date-Sheets Matric/Plus Two Term-I 2022-23
- HPBOSE : D.El.Ed पुनर्मूल्यांकन / पुन: जाँच परिणाम दिसंबर 2021 की घोषणा के संबंध में अधिसूचना
- हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा परिणाम 13 उमीदवार सफल घोषित
- हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पत्रकारिता और मास संचार परीक्षा की Answer Key की जारी
- हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की छह नोटिफिकेशन पढ़े
(आपको हमारी जानकारी अच्छी लगती है और आपने अभी तक हमारे ग्रुप्स को ज्वाइन नहीं किया तो अभी ज्वाइन कर ले और अपने दोस्तों को भी हमारे साथ ज्वाइन करवा दे हमारे सोशल प्रोफाइल के लिंक्स पोस्ट के निचे दिए है हम आगे भी आपको ऐसी महवपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करने का प्रयास रखेंगे | धन्यवाद (success pana chahte hai .com)
Telegram Group | Join Now |
YOUTUBE | CLICK HERE |
Click Here | |
Facebook group | Click Here |