
18 नवंबर 2020 से सोलन के विभिन्न रोजगार कार्यालयो में 100 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार
जिला सोलन के बद्दी के साई रोड़ स्थित मैसर्ज महावीर स्पीनिंग मिल्स में 100 विभिन्न पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 18 नवंबर से आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी मुकेश जांख्यान ने आज यहां दी। उन्होंने कहा कि यह कैंपस इंटरव्यू जिला रोजगार कार्यालय सोलन तथा जिला के विभिन्न उप रोजगार कार्यालयों में आयोजित किए जाएंगे। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि उक्त पदों के लिए यह कैंपस साक्षात्कार सोलन, नालागढ़, अर्की तथा बद्दी में प्रातः 10 बजे आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिला रोजगार कार्यालय सोलन में 18 नवंबर को आयोजित होने वाले कैंपस साक्षात्कार के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 98170-69798 पर संपर्क किया जा सकता है। मुकेश जांख्यान ने कहा कि उप रोजगार कार्यालय नालागढ़ में 20 नवंबर को आयोजित होने वाले साक्षात्कार के लिए मोबाइल नंबर 98051-98069, उप रोजगार कार्यालय अर्की में 23 नवंबर को होने वाले साक्षात्कार के लिए मोबाइल नंबर (Mobile Number) 82199-71112 तथा उप रोजगार कार्यालय बद्दी में 25 नवंबर को आयोजित होने वाले साक्षात्कार के लिए मोबाइल 94186-44873 पर संपर्क किया जा सकता है।
कुल रिक्तियां: 100 पद
महत्वपूर्ण तारीख
साक्षात्कार के लिए तिथि: 18 से 25-11-2020
आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 25 वर्ष
- HPU Shimla declared result of B.Ed entrance exam
- HRTC Conductor Cut Off Marks 2020
- SBI लाइफ इंश्योरेंस में भरे जाएंगे यह पद, 18 को होगा Interview
- BEL Recruitment 2020 – Apply Online for 1059 Posts
- HP SET Admit Card 2020 – Exam Call Letter Download
- शिक्षा विभाग ने टीजीटी (आर्ट्स, मैडीकल व नान मैडिकल) भर्ती के लिए काउंसलिंग शेड्यूल किया जारी
- कैबिनेट मीटिंग : कोविड-19 के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों में 25 नवम्बर तक रहेगा अवकाश, 7 दिसम्बर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, नौकरियों का खोला पिटारा
- कोरोना : 26 तक शिक्षकों को भी छुटियाँ/ आनलाइन शिक्षा भी बंद।।
- 15 दिन के लिए फिर बंद किए गए शैक्षणिक संस्थान | वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए
- 19 नवंबर 2020 को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय धर्मशाला में 100 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार
- पूर्व सैनिकों, आश्रितों के कोटे से भरे जाएंगे शिक्षकों व अन्य विभागों में खाली पद