
हिमाचल में नौवीं कक्षा के छात्र समेत चार संक्रमितों की मौत, 24 घंटे में 202 नए पॉजिटिव मरीज
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्लेटी पाठशाला के नौवीं कक्षा के कोरोना पॉजिटिव एक छात्रा की मौत हो गई। स्कूल खुलने के बाद 27 सितंबर से 21 अक्तूबर तक 126 विद्यार्थी पॉजिटिव आ चुके हैं, मौत का ये पहला मामला है। विभाग के अधिकारियो ने बताया कि जिस छात्रा की मौत हुई है, वह 12 अक्तूबर से स्कूल नहीं आई थी। विभाग ने एहतियातन के तौर पर स्कूल में छात्रों और शिक्षकों के अलावा आसपास के क्षेत्र में 159 लोगों की कोरोना जांच की है। स्कूल को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है।
सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने जानकारी दी कि एहतियात के तौर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों व गांव के लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए 159 सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आनी है । सैनिक स्कूल सुजानपुर के दो विद्यार्थी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश में 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 202 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। शिक्षा विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को ऊना में 19, कांगड़ा में 9, मंडी में 3 और हमीरपुर में कुल 5 विद्यार्थी संक्रमित हुआ है।
लाहौल-स्पीति भी हुआ कोरोना मुक्त
Himachal प्रदेश में कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 3715 पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना के 222138 मामले आ चुके हैं। इनमें से 216954 ठीक हो चुके हैं।
कोरोना सक्रिय मामले 1452 हो गए हैं। himchal प्रदेश में अब सिरमौर जिले के बाद अब लाहौल-स्पीति भी कोरोना मुक्त हो गया है। जिले में सक्रिय केस शून्य हो गए हैं। बाकि जिलों की सूचि निचे दिए गए है |
बिलासपुर जिले में 90,
चंबा 12,
हमीरपुर 303,
कांगड़ा 523,
किन्नौर नौ,
कुल्लू 29,
लाहौल-स्पीति –0,
मंडी 183,
शिमला 88,
सिरमौर शून्य,
सोलन 39
ऊना में 176 सक्रिय मामले हैं।
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 140 मरीज स्वस्थ हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 7105 लोगों के सैंपल लिए गए।