
नही रहें पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली, दिल्ली के AIIMS में ली आखिरी सांस
27 जुलाई 1954 को जन्में जीएस बाली नगरोटा बगवां से चार बार विधायक और दो बार मंत्री रहे। बाली 1990 से 1997 तक कांग्रेस के विचार मंच के संयोजक, सेवादल के अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव जैसे पदों पर रहे। वर्ष 1998 में वह पहली बार नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। इसके बाद लगातार 2003, 2007 और 2012 में यहां से जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे। 2003 और 2007 में वह मंत्री रहे।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री जीएस बाली का देर रात दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया। बता दें कि पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 67 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के AIIMS अस्पताल में आखिरी सांस ली।
बता दें कि पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे इलाज के लिए दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात जीएस बाली ने अंतिम सांस ली।
बड़े ही दुखद मन से सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पूजनीय पिताजी और आप सबके प्रिय श्री GS Bali जी अब हमारे बीच नहीं रहे। बीती रात उन्होंने दिल्ली के AIIMS में आखिर सांस ली।
पिताजी भले ही दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके आदर्श और मार्गदर्शन हमारे और आपके दिलों में हमेशा कायम रहेंगे। pic.twitter.com/4qvEHnM5Gb— Raghubir Singh Bali (@RSBaliHP) October 30, 2021