
पूरानी पेंशन के लिए फॉर्म हुआ जारी | पहले जरुर भरे वरना नहीं मिलेगा पेंशन का लाभ
आप सरकारी कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। दरअसल राजस्थान की सरकार ने पुरानी पेंशन (Old Pension Scheme) को लेकर काफी बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में बोर्ड, निगम और सरकारी सहायता से चलने वाली युनिवर्सिटी के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
- पूरानी पेंशन के लिए फॉर्म हुआ जारी | पहले जरुर भरे वरना नहीं मिलेगा पेंशन का लाभ
- Himachal Pradesh कसौली 6 पदों पर भर्ती 2023
- HPPSC Result of Assistant Professor (College Cadre) Economics 2023
- HPPSC Online Recruitment Applications are invited 17 Posts 2023
वहीं इस बार के बजट में हुई घोषणा के मुताबिक फाइनेंशियल डिपार्मेंट की ओर से ये आदेश जारी किया गया है कि जारी नए फैसले के दायरे में नगर निगम, बीजली कर्मचारी, निगम, यूआईटी, बोर्ड, विश्विद्यालयों के कर्मचारी आदि आएंगे। फिर वह चांहे काम कर रहे हों या फिर रिटायर हो चुके हो सभी को इसका लाभ मिलेगा।
15 जून तक फॉर्म भरना है जरुरी
बता दें कि सरकार के नए फैसले के तहत पुरानी पेंशन का लाभ लेने के लिए सरकार की ओर से एक नॉटीफिकेशन जारी किया गया है जिसमें एक फॉर्मेंट को भरना होगा। इस फॉर्म की लास्ट तारीख 15 जून तक है। फाइनेंशियल डिपार्टमेंट की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक ऐसी संस्थओं में पुरानी पेंशन (Old Pension) का लाभ नहीं मिलता है।
ऐसी संस्थाओं को जीपीेफ लिंक पेंशन स्कीम लागू करने के लिए नए नियम बनाकर पेंशन निधि का गठन करना जरुरी है। इन संस्थाओं को पेंशन की राशि राज्य सरकार के पर्सनल डिपॉजिट अकाउंट में जमा करना होगा।
- हिमाचल प्रदेश सोलन में हो रही टीचिंग और नॉन टीचिंग के विभिन्न पदों पर भर्ती 2023
- Himachal Hill Porter Company Recruitment 2023
- 16 अप्रैल 2023 की 5 बड़ी भर्तियां
- HFRI Shimla JPF & JRF Recruitment 2023
- हिमाचल प्रदेश PHARMA COMPANY AT BADDI, नालागढ़ 2023
रिटायर हो चुके कर्मचारियों को भी मिलेगी पेंशन
इन संस्थाओं में काम करके जो भी कर्मचारी रिटयर हो चुके हैं और उन्होने EPF और CPF से पैसा ले लिया है लेकिन वे पुरानी पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो ऐसे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के लिए ऑप्शनल फॉर्म भरना होगा। इसके अलावा EPF और CPF से मिलने वाला पैसे को 12 फीसदी के ब्याज के साथ में जमा करना होगा।
इसके साथ ही सभी कर्मचारी और पेंशन धारक 15 जून तक पेंशन के ऑप्शन के लिए फॉर्म को फिल करना होगा। जिसके बाद इससे 30 जून तक फाइनेंशियल डिपार्टमेंट की ओर से पेंशनर्स की जमा राशि के ब्याज की कैलकुलेशन की जा सकेगी। पेंशनर्स 15 जुलाई तक पूरी रकम जमा कर सकते हैं।