
Distt Kullu Sub Divisional Magistrate Anni Order | आनी उपमंडल में 19 अगस्त तक स्कूलों में रहेगा अवकाश
आनी
आनी उपमंडल के स्कूलों में 19 अगस्त 2023 तक अवकाश रहेगा। एसडीएम नरेश वर्मा की ओर से इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड एवं अन्य वोर्ड से संबद्ध सरकारी और निजी स्कूलों पर यह दिशा निर्देश लागू रहेंगे।
जारी दिशा निर्देशों के अनुसार भारी बारिश की आशंका एवं बीते 2 दिनों से लगातार हुई भारी बारिश के चलते सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण यह फैसला लिया गया है।
एसडीएम नरेश वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त उप मंडल में सरकारी और निजी आईटीआई एवं कॉलेज 17 अगस्त तक बंद रहेंगे।