Daily Current Affairs In Hindi – 09 सितम्बर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs In Hindi (6)

Daily Current Affairs In Hindi – 09 सितम्बर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs 09 सितम्बर 2023

प्रश्न. हाल ही में भारत की पहली सोलर सिटी का उद्घाटन किस राज्य में किया जाएगा?

उत्तर: मध्य प्रदेश

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य के कोरापुट के काला जीरा और रायगढ़ा शॉल को GI टैंग प्राप्त हुआ है?

उत्तर: ओडिशा

प्रश्न. हाल ही में राधिका अयंगर के द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘फायर ऑन द गैंगेज’ का किसने विमोचन किया है?

उत्तर: हार्पर कॉलिन्स

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है?

उत्तर: ओडिशा

प्रश्न. हाल ही में किसने ‘ICC पुरुष क्रिकेट विश्वकप 2023’ को प्रायोजित करेगा?

उत्तर: महिंद्रा ग्रुप

प्रश्न. हाल ही में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के किसका 61 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?

उत्तर: डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा

प्रश्न. हाल ही में भारत के पहले UPI ATM को किसके द्वारा लॉन्च किया गया है?

उत्तर: हिताची पेमेंट सर्विसेज

प्रश्न. हाल ही में किस दिन को ‘अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग दिवस’ मनाया जा रहा है?

उत्तर: 07 सितंबर

प्रश्न. हाल ही में टाटा स्टील शतरंज इंडिया महिला रैपिड टूर्नामेंट 2023 में कौन विजेता रही है?

उत्तर: दिव्या देशमुख

प्रश्न. हाल ही में कहाँ में विश्व की सबसे ऊंची ‘नटराज प्रतिमा’ स्थापित की गई है?

उतर: नई दिल्ली

 

🔻09 September 2023 Current Affairs in English & Hindi Today

➼ Recently ‘International Literacy Day’ will be celebrated on 08 September.
हाल ही में 08 सितंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ मनाया जाएगा।

➼ Recently, September 03 has been declared as ‘Sanatan Gharm Divas’ in the city of Louisville in the state of Kentucky, USA.
हाल ही में अमेरिका के केंटकी राज्य के लुइसविले शहर में 03 सितंबर को ‘सनातन घर्म दिवस’ घोषित किया गया है।

➼ Recently G20 India mobile application will provide G20 related information in  ’10 languages’ .
हाल ही में G20 इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा ‘10 भाषाओं’ में G20 संबंधित जानकारी दी जाएगी।

➼ Recently in the Asian Table Tennis Championship 2023, the Indian team has won the ‘Bronze Medal’ .
हाल ही में एशियाई टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2023 में भारतीय टीम ने ‘कांस्य पदक’ जीता है।

➼ Recently ‘International Police Cooperation Day’ has been celebrated on 07 September.
हाल ही में 07 सितंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग दिवस’ मनाया गया है।

➼ Recently ‘INS Sumegha’ participated in Exercise Bright Star-23 in Egypt.
हाल ही में ‘INS सुमेघा’ ने मिस्र में अभ्यास ब्राइट स्टार-23 में भाग लिया है।

➼ Recently Indian-American cancer doctor and researcher ‘Dr. ‘Siddhartha Mukherjee’ has been included in the longlist of Britain’s top non-fiction awards.
हाल ही में भारतीय-अमेरिकी कैंसर डॉक्टर और शोधकर्ता ‘डॉ. सिद्धार्थ मुखर्जी’ को ब्रिटेन के टॉप नॉन फिक्शन पुरस्कारों की लॉन्गलिस्ट में शामिल किया गया है।

➼ Recently, Prayagraj city police of Uttar Pradesh state has started ‘Savera Scheme’ for senior citizens.
हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज शहर की पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘सवेरा योजना’ शुरू की है।

➼ Recently, researchers from the country ‘Israel’ have prepared a model exactly like a human embryo from stem cells.
हाल ही में ‘इजरायल’ देश के शोधकर्ताओं ने स्टेम सेल से बिल्कुल इंसानी भ्रूण जैसा मॉडल तैयार किया है।

➼ Recently fashion brand ‘W’ has made actress ‘Anushka Sharma ‘ its brand ambassador.
हाल ही में फैशन ब्रांड ‘W’ ने अभिनेत्री ‘अनुष्का शर्मा‘ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

aju2057

Author: Success Pana Chahte Hai