Daily Current Affairs In Hindi – 14 सितम्बर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs In Hindi (10)

Daily Current Affairs In Hindi – 14 सितम्बर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Current Affairs 14 सितम्बर 2023

प्रश्न. हाल ही में भारत ने संवादात्मक भुगतान के लिए क्या लॉन्च किया है?

 

उत्तर: हैलो UPI

प्रश्न. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या लॉन्च किया है?

उत्तर: ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस

प्रश्न. हाल ही में किस देश में ‘इंटरनेशनल ओलंपियाड फ़ॉर इंफोमेट्रिक्स’ का आयोजन किया गया है?

उत्तर: हंगरी

प्रश्न. हाल ही में कब ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ मनाया गया है?

 

उत्तर: 10 सितंबर

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘नंद बाबा दुध मिशन’ को लागू करने के लिए समिति का गठन किया है?

उत्तर: उत्तर प्रदेश

प्रश्न. हाल ही में भारत और किस देश ने ‘पोल्ट्री उत्पादों’ पर विश्व व्यापार संगठन (WTO) में व्यापार विवाद सुलझा लिया है?

उत्तर: अमेरिका

प्रश्न. हाल ही में G20 सम्मेलन में किसको स्थायी सदस्यता मिली है?

 

उत्तर: अफ्रीकी यूनियन

प्रश्न. हाल ही में (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन) NPCI ने डिजिटल भुगतान के लिए किस बैंक के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए है?

उत्तर: बांग्लादेश

प्रश्न. हाल ही में अक्तूबर 2023 में होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेल किस राज्य में आयोजित किए जाएंगे?

उत्तर: गोवा

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य में ‘बाजरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा?

उत्तर: ओडिशा

1(33)

Daily HP Current Affairs 14 September 2023 In Hindi

Q.1.हाल ही में प्रदेश के मंडी सदर क्षेत्र के पंडोह में 100 साल पुराने ऐतिहासिक लाल पुल के स्थान पर शीघ्र ही कितने  करोड़ की लागत से स्टील ब्रिज बनाया जाएगा??||Recently, a steel bridge will soon be built at a cost of how many crores in place of the 100 years old historical Red Bridge in Pandoh of Mandi Sadar area of the state??

——12

Q.2.हाल ही मेंहिमाचल प्रदेश के किन्नौर सांगला की बॉक्सर विनाक्षी ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर कौनसा  मेडल अपने नाम किया है ??||Recently, boxer Vinakshi from Kinnaur Sangla, Himachal Pradesh has won which medal by performing excellently in the international boxing competition??
———स्वर्ण

Q.3. हाल ही में पॉयलट प्रोजेक्ट की शुरुआत प्रदेश के किस जिले  से की गई है??||Recently, the pilot project has been started from which district of the state??

——–शिमला

 

Q.4.हाल ही में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को आपदा राहत कोष के लिए  हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम की ओर से उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कितने  लाख रुपये का चेक भेंट किया है ?? ||Recently, Industries Minister Harsh Vardhan Chauhan on behalf of Himachal Pradesh General Industries Corporation presented a check of how many lakh rupees to Chief Minister Thakur Sukhwinder Singh Sukhu for disaster relief fund??

———– 51 लाख

Q.5.हाल ही में प्रदेश के किस  जिले में 10 सितम्बर  को राष्ट्रीय मशरूम मेले का आयोजन हुआ?? ||Recently, National Mushroom Fair was organized in the which district of the state on 10th September?

———-सोलन

Q.6.हाल ही में प्रदेश के किस  जिले के  हरित्विक जिष्टू का चयन 50 मीटर राइफल शूटिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है??||Recently Haritvik Jishtu of which district of the state has been selected for the national competition of 50 meter rifle shooting?
 —.शिमला

Q.7. हाल ही में बिलासपुर जिला का सबसे बड़ा 132/33 केवी बिजली क्षमता का सब स्टेशन एम्स के पास बन रहा है। 34 मेगावाट क्षमता के इस प्रोजेक्ट का कार्य किस को  दिया गया  है ??|| Recently, the largest 132/33 KV power substation of Bilaspur district is being built near AIIMS. Who has been given the work of this 34 MW capacity project??
—–JSP

 

Q.8.हाल ही में प्रदेश में तीसरा आई बैंक कहाँ पर खुलेगा??
——-RGMC हमीरपुर

Q.9. निम्नलिखित सभी  कथन सही है ?
1.खम्पास की पारंपरिक परिषद को ‘शुजाम चुंगी’ के नाम से जाना जाता है।
2.’बुशहर राज्य’ को ‘माँ’ या ‘गोने’ के नाम से भी जाना जाता था।
3.भगवंत पुरान के अनुसार ‘किन्नर’ की उत्पत्ति ‘ब्रह्मा’ की छाया से हुई

 

 

 

Official Site ——-Home Page Click Here  HP GOVT JOB 2023
HP–GKPrevious PaperHPBOSEHP Current Affairs
HP NEWSAll India Jobs Current Affairs  HPU

 

 

 

aju2057

Author: Success Pana Chahte Hai

अगर आप Himachal Pradesh Govt. Exams 2023 ( HPSSC/HPPSC/Naib तहसीलदार/ HP पुलिस/ JOA IT / Clerk ) की तयारी कर रहे हो तो आप हमारे Telegram Channel और Whatsapp Group के साथ जुड़ जाइए क्योंकि हम आपके लिए वहां पर Daily आने वाली हिमाचल प्रदेश सरकारी नौकरी 2023 से सम्बंधित अपडेट्स और Govt. Exam से सम्बन्धित Study Material प्रोवाइड करवाते रहते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में । आप हमारे Telegram Channel और WhatsApp Group के साथ जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।