,

Daily Current Affairs 15 Questions and Answers 2022

Posted by

Daily Current Affairs 15 Questions and Answers 2022

All Question Are Also Important For Upcoming Himachal Pradesh Exam

Daily Current Affairs 15 Questions and Answers 2022

▪️ डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 15 प्रश्न उत्तर ▪️
👉 13 अगस्त 2022 (शनिवार) 👈

Q.1. हाल ही में असम और किस राज्य ने सीमा विवाद के समाधान पर संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर किये हैं?
(A) मणिपुर
(A) मिजोरम ✅
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.2. हाल ही में ICC महिला T20I खिलाड़ी रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रही है?
(A) मेग लानिंग
(A) रेणुका सिंह
(C) बेथ मूनी ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.3. हाल ही में किसने ‘वर्चुअल एशियाई क्षेत्रीय फोरम’ की बैठक की मेजबानी की है?
(A) नीति आयोग
(A) चुनाव आयोग ✅
(C) विदेश मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.4. हाल ही में 44वें शतरंज ओलंपियाड 2022 में भारतीय पुरुष और महिला टीम ने कौनसा पदक जीता है?
(A) रजत
(A) स्वर्ण
(C) कांस्य ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.5. हाल ही में रूडी कर्टजन का निधन हुआ है वे कौन थे?
(A) लेखक
(A) अंपायर ✅
(C) अभिनेता
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.6. हाल ही में कैबिनेट ने भारत और किस देश के बीच ऑडियो विजुअल सह प्रोडक्शन संधि को मंजूरी दी है?
(A) ऑस्ट्रेलिया ✅
(A) सिंगापुर
(C) मलेशिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.7. FIDE द्वारा शतरंज ओलंपियाड 2026 का आयोजन कहां किया जाएगा?
(A) भारत
(A) पाकिस्तान
(C) उज्बेकिस्तान ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.8. हाल ही में किसने JCIHK द्वारा विश्व महिला उद्यमी पुरस्कार 2022 जीता है?
(A) मनीषा रोपेटा
(A) संगीता अभयान ✅
(C) श्वेता सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.9. हाल ही में किस राज्य ने नया ‘अनुच्छेद 3A’ सम्मिलित करने के लिए संविधान (संशोधन) विधेयक 2022 पेश किया है?
(A) आंध्र प्रदेश ✅
(A) ओडिशा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.10. हाल ही में लंदन में कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप 2022 में भवानी देवी ने कौनसा पदक जीता है?
(A) रजत
(A) स्वर्ण ✅
(C) कांस्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.11. हाल ही में किसने ऋण देने के लिए पीरामल फाइनेंस के साथ साझेदारी की है?
(A) गूगल पे
(A) फोन पे
(C) Paytm ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.12. हाल ही में कारगिल नायक योगेन्द्र सिंह यादव की जीवनी ‘ब्रावो यादव’ किसके द्वारा लिखी गयी है?
(A) मनोज प्रभाकर
(A) दीपक सिंह ✅
(C) प्रमोद कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.13. हाल ही में किस देश के पूर्व एथलीट ‘PV कामराज’ का निधन हुआ है?
(A) श्रीलंका
(A) बांग्लादेश
(C) भारत ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.14. हाल ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहां 2G एथेनॉल संयंत्र’ का उद्घाटन किया है?
(A) भोपाल
(A) पानीपत ✅
(C) वाराणसी
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.15. हाल ही में ‘Fish and Seafood’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
(A) डॉ जितेन्द्र सिंह
(A) अमित शाह
(C) पुरुषोत्तम रुपाला ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp chat