
Current Affairs Question Answer: 23 July 2022
▪️ डेली करेंट अफेयर्स से जुड़े 15 प्रश्न उत्तर ▪️
👉 23 जुलाई 2022 (शनिवार) 👈
Q. 1. हाल ही में विश्व मस्तिष्क दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 20 जुलाई
(B) 22 जुलाई ✅
(C) 21 जुलाई
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 2. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने इस्तीफा दिया है?
(A) नामीबिया
(B) अर्जेंटीना
(C) इटली ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 3. हाल ही में किसे डेनियल अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है?
(A) धृति शाह
(B) के पी कुमारन ✅
(C) गीता पीरामल
(D) श्रीराम चोलिया
Q. 4. हाल ही में शेख मोहम्मद सबा अल सलेम किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है?
(A) UAE
(B) ईरान
(C) कुवैत ✅
(D) इनमे से कोई नहीं
Q. 5. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां भारत के पहले मानव यात्री ड्रोन ‘वरुणा’ का अनावरण किया है?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली ✅
(C) बेंगलुरु
(D) अहमदाबाद
Q. 6. हाल ही में ONGC विदेश लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक कौन बने है?
(A) राजर्षि गुप्ता ✅
(B) विनीत कुमार
(C) राजेन्द्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 7. हाल ही में भारत का पहला 100% लैंडलॉर्ड मॉडल वाला बंदरगाह कौनसा बना है?
(A) कांडला पोर्ट
(B) कोच्चि पोर्ट
(C) जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 8. हाल ही में फ्लिप्कार्ट ने किस राज्य कौशल विकास मिशन के साथ समझौता किया है?
(A) कर्नाटक
(B) बिहार ✅
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
Q. 9. हाल ही में CBDT और किस बैंक ने ऑनलाइन कर भुगतान सेवाओं की पेशकश हेतु सहयोग किया है?
(A) फेडरल बैंक ✅
(B) एक्सिस बैंक
(C) HDFC बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 10. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के नए कार्यवाहक अध्यक्ष कौन बने हैं?
(A) आर दिनेश
(B) सीफ अहमद ✅
(C) ब्रिजेश कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 11. हाल ही में ISSF शूटिंग विश्वकप 2022 में पदक तालिका में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) फ्रांस
(B) दक्षिण कोरिया
(C) भारत ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 12. हाल ही में केंद्र सरकार ने MSP व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गठित समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है?
(A) प्रमोद राव
(B) संजय अग्रवाल ✅
(C) विनीत सरन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 13. हाल ही में भारत और किस देश ने न्यायिक सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं?
(A) बांग्लादेश
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) मालदीव ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 14. हाल ही में जारी नीति आयोग के इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2021′ में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) हरियाणा
(B) कर्नाटक ✅
(C) तेलंगाना
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. 15. हाल ही में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस से लैस सभी पंजीकृत वाणिज्यिक वाहनों को इमरजेंसी रेस्पोंस सपोर्ट सिस्टम से जोड़ने वाला पहला राज्य कौनसा बना है?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
- Current Affairs Question Answer : 23 July 2022
- 600 Most Important One Liner GK 2022
- Current Affairs Important Questions 15 July 2022
- Top 10 Questions From Modern India (Arrival of Europeans in India)
- 2 July 2022 Top Current Affairs Questions Online test in Hindi