
Current Affairs of 18 October 2022
Current Affairs of 18 October 2022
(आगामी सभी परीक्षाओं के लिए रामबाण 15 प्रश्न-उत्तर)
प्रश्न 1. हाल ही में विश्व खाद्य दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 14 अक्टूबर
(B) 16 अक्टूबर ✅
(C) 15 अक्टूबर
(D) 10 अक्टूबर
प्रश्न 2. हाल ही में जारी TRAI’ की रिपोर्ट के अनुसार किस कंपनी की औसत 4G डाउनलोड स्पीड सबसे अधिक है?
(A) VI
(B) एयरटेल
(C) जियो ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 3. हाल ही में कौनसा राज्य हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाला पहला राज्य बना है?
(A) ओडिशा
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश ✅
प्रश्न 4. हाल ही में ‘शूटिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप’ में रुद्राक्ष पाटिल ने कौनसा पदक जीता है?
(A) रजत
(B) कांस्य
(C) स्वर्ण ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5. हाल ही में कश्मीर के हस्तशिल्प, हथकरघा निदेशालय ने किस संस्थान के साथ मिलकर एक समझौता किया है?
(A) इग्नू
(B) NIFT ✅
(C) टाटा
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 6. हाल ही में भारतीय सेना ने अग्निवीर सैलेरी पैकेज के लिए कितने बैंकों के साथ समझौता किया है?
(A) 15
(B) 11 ✅
(C) 14
(D) 21
प्रश्न 7. हाल ही में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किस IIT में ‘आईइन्वेंटिव’ का उद्घाटन किया है?
(A) IIT मद्रास
(B) IIT कानपर
(C) IIT दिल्ली ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 8. हाल ही में ‘एस रवि कुमार ने किस कंपनी के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है?
(A) TCS
(B) इंफोसिस ✅
(C) विप्रो
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 9. हाल ही में देश की पहली स्वदेशी ‘परमाणु पनडुब्बी’ का सफल परीक्षण किया गया, उसका नाम क्या है?
(A) INS अरिहंत ✅
(B) INs fashia
(C) INS खांदेरी
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 10. हाल ही में 2022 में ‘जल जीवन मिशन लक्ष्य’ प्राप्त करने वाला एकमात्र राज्य कौनसा बना है?
(A) राजस्थान
(B) तमिलनाडु ✅
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
प्रश्न 11. हाल ही में श्री लंका’ ने किस देश को 04 करोड़ USD मूल्य का Covid टीका दान करने की घोषणा की है?
(A) पेरू
(B) सूडान
(C) म्यांमार ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 12. हाल ही में तीसरा विश्व कुचिपुड़ी नाट्योत्सव’ कहां शुरू हुआ है?
(A) चेन्नई
(B) विजयवाड़ा ✅
(C) हैदराबाद
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 13. हाल ही में ISRO यूके के वैश्विक संचार नेटवर्क वनवेब के कितने उपग्रहों को लांच करेगा?
(A) 36 ✅
(B) 24
(C) 31
(D) 63
प्रश्न 14. हाल ही में प्रोजेक्ट निसार’ किन दो एजेंसी के बीच वर्ष 2023 में लांच होने वाला एक बड़ा प्रोजेक्ट है?
(A) नासा-इसरो ✅
(B) NASA-JAXA
(C) ISRO-CNSA
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 15. हाल ही में किस देश के वित्त मंत्री ‘कवासी क्वार्टेग’ ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है?
(A) चीन
(B) यूक्रेन
(C) ब्रिटेन ✅
(D) इनमें से कोई नहीं