Current Affairs Daily 15 Questions and Answers 29 OR 30 july 2022

Current Affairs Daily 15 Questions and Answers 29 OR 30 july 2022

Current Affairs Daily 15 Questions and Answers 29 OR 30 july 2022

👉 29 जुलाई 2022 (शुक्रवार) 👈

Q. 1. हाल ही में विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 26 जुलाई
(B) 28 जुलाई ✅
(C) 27 जुलाई
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 2. हाल ही में लिम्का स्पोर्ट्स के प्रचार के लिए कोका कोला ने किसके साथ अनुबंध किया है?
(A) विराट कोहली
(B) अक्षय कुमार
(C) नीरज चोपड़ा ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 3. हाल ही में मनप्रीत सिंह और किसे CWG 2022 के लिए भारत का ध्वज वाहक नामित किया गया है?
(A) हिमा दास
(B) पी वी सिंधु ✅
(C) नीरज चोपड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 4. हाल ही में ICC वनडे टीम रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) इंग्लैंड
(B) भारत
(C) न्यूजीलैंड ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 5. हाल ही में किस क्षेत्र में दिनेश शहारा लाइफटाइम अवार्ड’ शुरू हुआ है?
(A) लेखन
(B) संगीत ✅
(C) पत्रकारिता
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 6. हाल ही में अतुलानंद गोस्वामी का निधन हुआ है वे कौन थे?
(A) लेखक ✅
(B) पत्रकार
(C) गायक
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 7. हाल ही में किस देश के नोबल पुरस्कार विजेता डेविड ट्रिम्बल का निधन हुआ है?
(A) स्पेन
(B) फ्रांस
(C) आयरलैंड ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 8. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी भारत के पहले ‘अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज’ का शुभारम्भ कहां करेंगे?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात ✅
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

Q. 9. हाल ही में इंग्लैंड में लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड का नाम किस महान खिलाड़ी के नाम पर रखा गया है?
(A) सुनील गावस्कर ✅
(B) रिकी पोंटिंग
(C) सचिन तेंदलकर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 10. हाल ही में NBFC कारोबार शुरू करने के लिए किसे RBI की मंजूरी मिली है?
(A) बजाज
(B) पीरामल इंटरप्राइजेज ✅
(C) अडानी ग्रुप
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 11. हाल ही में भारतीय राष्ट्रपतियों की दुर्लभ तस्वीरों को प्रदर्शित करने वाली पुस्तकों का विमोचन किसने किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) अनुराग ठाकुर ✅
(D) मनसुख मंडाविया

Q. 12. हाल ही में जारी सरकारी आंकणों के अनुसार भारत में पिछले तीन वर्षों में कितने बाघ मारे गये हैं?
(A) 619
(B) 329 ✅
(C) 731
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 13. हाल ही में भारत की सबसे अमीर महिला कौन बनीं हैं?
(A) किरण मजूमदार शॉ
(B) फाल्गुनी नायर
(C) रौशनी नाडर ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 14. हाल ही में किसे सर विंस्टन चर्चिल अवार्ड प्रदान किया गया है?
(A) व्लादिमीर पुतिन
(B) वोलोडिमीर जेलेंस्की ✅
(C) बोरिस जोहन्सन
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 15. हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है?
(A) जमैका
(B) इथियोपिया
(C) अमेरिका ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

 


करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर : 30 जुलाई 2022

प्रश्न 1. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 28 जुलाई
(B) 29 जुलाई ✔️
(C) 30 जुलाई
(D) 31 जुलाई

प्रश्न 2. हाल ही में किसे विंस्टन चर्चिल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) जो बाइडन
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ✔️

प्रश्न 3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ शुरू की है?
(A) तमिलनाडु ✔️
(B) तेलंगाना
(C) ओडिशा
(D) उत्तर प्रदेश

प्रश्न 4. 29 जुलाई, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज को लॉन्च किया है?
(A) भोपाल
(B) लखनऊ
(C) गांधीनगर ✔️
(D) जयपुर

प्रश्न 5. कौन-सी राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों में ‘हर घर ऊर्जा उत्सव’ आयोजित कर ग्रामीण लोगों के जीवन में प्रकाश लाने के लिए प्रतिबद्ध है?
(A) महाराष्ट्र ✔️
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

प्रश्न 6. हाल ही में कौन-सा राज्य सेमीकंडक्टर नीति शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बना है?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) गुजरात ✔️
(D) राजस्थान

प्रश्न 7. जुलाई 2022 में किस राज्य में बोनालु महोत्सव मनाया गया है?
(A) गोवा
(B) झारखंड
(C) केरल
(D) तेलंगाना ✔️

प्रश्न 8. 27 जुलाई, 2022 को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी डिजिटल भुगतान सूचकांक मार्च, 2022 में कितना रहा है?
(A) 349.30 ✔️
(B) 304.06
(C) 270.59
(D) 217.74

प्रश्न 9. हाल ही में इंग्लैंड के लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड का नाम भारत के किस क्रिकेटर के नाम पर रखा गया है?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) कपिल देव
(C) एमएस धोनी
(D) सुनील गावस्कर ✔️

प्रश्न 10. 15 अगस्त, 2022 को किस भारतीय युद्धपोत द्वारा ब्राजील के रियो डी जनेरियो में तिरंगा फहराया जाएगा?
(A) आईएनएस तरकश ✔️
(B) आईएनएस विक्रमादित्य
(C) आईएनएस विक्रांत
(D) आईएनएस विराट

 

 

WhatsApp chat