
Current Affairs 4-6 October 2022
Current Affairs 2022
4-6 अक्टूबर 2022 के करेंट अफेयर्स
(आगामी सभी परीक्षाओं के लिए रामबाण 55 प्रश्न-उत्तर)
प्रश्न 1. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 03 अक्टूबर
(B) 04 अक्टूबर
(C) 05 अक्टूबर ✅
(D) 06 अक्टूबर
प्रश्न 2. रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्कार 2022 किस एक को नहीं दिया गया?
(A) आर. बर्टोज्जी
(B) मोर्टन मेल्डल
(C) के. बैरी शार्पलेस
(D) डेविड मैकमिलन ✅
प्रश्न 3. 04 अक्टूबर, 2022 को किसे UNHCR नानसेन शरणार्थी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?
(A) एंजेला मर्केल ✅
(B) शेख हसीना
(C) नरेंद्र मोदी
(D) शिंजो आबे
प्रश्न 4. सितंबर, 2022 में अंकटाड द्वारा जारी ‘व्यापार और विकास रिपोर्ट 2022’ के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2022 में कितने प्रतिशत बढ़ेगी?
(A) 5.1%
(B) 3.7%
(C) 5.7% ✅
(D) 4.7%
प्रश्न 5. 04 अक्टूबर, 2022 को किसने मेघालय के राज्यपाल के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया है?
(A) बी.डी. मिश्रा ✅
(B) सत्यपाल मलिक
(C) कलराज मिश्र
(D) कॉनराड संगमा
प्रश्न 6. 04 अक्टूबर, 2022 को किसे एफआईएच विमेन्स राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर 2021-22 चुना गया?
(A) शर्मिला देवी
(B) मुमताज खान ✅
(C) सविता पुनिया
(D) रानी रामपाल
प्रश्न 7. ‘हर स्टार्ट’ (herSTART) किस विश्वविद्यालय द्वारा बनाया गया एक स्टार्टअप प्लेटफॉर्म है?
(A) दिल्ली विश्वविद्यालय
(B) मुंबई विश्वविद्यालय
(C) राजस्थान विश्वविद्यालय
(D) गुजरात विश्वविद्यालय ✅
प्रश्न 8. हाल ही में कौन-सा देश दुनिया में चीनी का सबसे बड़ा उत्पादक तथा उपभोक्ता बन गया है?
(A) कनाडा
(B) ब्राजील
(C) भारत ✅
(D) चीन
प्रश्न 9. हाल ही में किसे वर्ष 2022 के लिए 32वें बिहारी पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है?
(A) डॉ. माधव हाड़ा ✅
(B) मधु कांकरिया
(C) मोहनकृष्ण बोहरा
(D) असगर वजाहत
प्रश्न 10. हाल ही में किस भारतवंशी को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड में अमेरिका का प्रतिनिधि नियुक्त किया है?
(A) प्रमिला जयपाल
(B) डॉ. विवेक मूर्ति ✅
(C) सुषमा द्विवेदी
(D) योषिता सिंह
प्रश्न 11. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 30 सितंबर
(B) 02 अक्टूबर ✅
(C) 01 अक्टूबर
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 12. हाल ही में संपन्न रक्तदान अमृत महोत्सव में किस राज्य को दूसरा स्थान मिला है?
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) उत्तराखंड ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 13. हाल ही में इंडो अमेरिकन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के नए अध्यक्ष कौन चुने गये हैं?
(A) नलिन नेगी
(B) ललित भसीन ✅
(C) अजय श्रीवास्तव
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 14. हाल ही में किस राज्य में 15वें अंतर्राष्ट्रीय सूफी रंग फेस्टिवल’ का उद्घाटन किया जाएगा?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान ✅
(D) उत्तर प्रदेश
प्रश्न 15. हाल ही में 36वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के अवनीश ने कौनसा पदक जीता है?
(A) रजत
(B) स्वर्ण ✅
(C) कांस्य
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 16. हाल ही में अमेरिका, दक्षिण कोरिया और किस देश ने त्रिपक्षीय पनडुब्बी रोधी अभ्यास किया है?
(A) जापान ✅
(B) स्विट्ज़रलैंड
(C) स्वीडन
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 17. हाल ही में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पोषण उत्सव’ का आयोजन कहां किया गया है?
(A) मुंबई
(B) भोपाल
(C) नई दिल्ली ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 18. हाल ही में नागालैंड और किस राज्य में अतिरिक्त छः महीनों के लिए AFSPA का विस्तार हुआ है?
(A) मणिपुर
(B) अरुणाचल प्रदेश ✅
(C) मिजोरम
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 19. हाल ही में किसने ‘राज्य आपदा शमन कोष’ जारी करने की मंजूरी दी है?
(A) अमित शाह ✅
(B) नरेंद्र मोदी
(C) राजनाथ सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 20. हाल ही में किस स्टेडियम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा’ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया?
(A) फिरोज शाह कोटला स्टेडियम
(B) सवाई मानसिंह स्टेडियम ✅
(C) राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 21. हाल ही में भारत और किस देश के बीच विदेशी कार्यालय परामर्श का दूसरा दौर आयोजित हुआ है?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) नाइजीरिया ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 22. हाल ही में सितंबर 2022 में GST राजस्व संग्रह कितने लाख करोड़ रहा है?
(A) 1.32
(B) 1.47 ✅
(C) 1.54
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 23. हाल ही में होलोग्राफिक तकनीक’ के लिए एयरटेल ने किसके साथ साझेदारी की है?
(A) नोकिया ✅
(B) सैमसंग
(C) Xiaomi
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 24. हाल ही में किस संस्थान ने भारत के प्रतिष्ठित विरासत वस्त्र शिल्प की सूची का अनावरण किया है?
(A) WHO
(B) UNESCO ✅
(C) नीति आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Current Affairs 2022, [06-10-2022 13:05]
प्रश्न 51. हाल ही में UNCTAD ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
(A) 8.2%
(B) 7.4%
(C) 5.7% ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 52. हाल ही में किसे 32वें बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
(A) राजेश वर्मा
(B) माधव हाडा ✅
(C) अवनीश दयाल सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 53. हाल ही में किसकी पुस्तक ‘जीते जी इलाहबाद’ को वैली ऑफ़ वर्ड्स पुरस्कार मिला है?
(A) ममता कालिया ✅
(B) विजय जसुजा
(C) दिलीप अस्वे
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 54. हाल ही में वर्ष 2022 का भौतिकी का नोबल पुरस्कार किसे दिया गया है?
(A) एलेन एस्पेक्ट
(B) एंटोन जिलिंगर
(C) जॉन ऍफ़ क्लॉजर
(D) उपर्युक्त सभी ✅
प्रश्न 55. हाल ही में किसे कनाडा में ग्लोबल इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) दीक्षित जोशी
(B) प्रवीण छावड़ा
(C) अनिल अग्रवाल ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
- Current Affairs of 1 or 3 October 2022
- Current Affairs of 30 September 2022
- Daily Current Affairs 24 September 2022
- Top 100 Current Affairs Questions with Answers in Hindi
- Daily Current Affairs 3 Sep 2022
- Daily Current Affairs 2 Sep 2022
- Daily Current Affairs 1 Sep 2022
- Daily Current Affairs 30 AUG 2022
- Daily Current Affairs 26/27/28/29 —AUG2022
- HPPSC Appointed New Chairman August 2022
- Daily Current Affairs 23/24/25/08/2022 Questions and Answers 2022
- Daily Current Affairs 22/08/2022 Questions and Answers 2022
- Daily Current Affairs 15/08/2022 to19/08/2022 Questions and Answers 2022
- 500 Most Important One Liner GK 2022
- Daily Current Affairs 15 Questions and Answers 2022
- Daily Current Affairs 15 Questions and Answers 2022
- Daily Current Affairs 11/08/2022 Questions and Answers 2022
- Daily Current Affairs 10/08/2022 Questions and Answers 2022
- Daily Current Affairs 15 Questions and Answers 2022
- Current Affairs in Hindi 4/5/6/8 August 2022 | Current Affairs Questions Online test in Hind