
Current Affairs 16-17 October 2022
Current Affairs 2022, [17-10-2022 10:36]
16-17 अक्टूबर 2022 के करेंट अफेयर्स
(आगामी सभी परीक्षाओं के लिए रामबाण 30 प्रश्न-उत्तर)
प्रश्न 1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ई कचरा दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 12 अक्टूबर
(B) 14 अक्टूबर ✅
(C) 13 अक्टूबर
(D) 15 अक्टूबर
प्रश्न 2. हाल ही में मेघा कयाक महोत्सव 2022′ कहां शुरू हुआ है?
(A) हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मेघालय ✅
(D) मध्य प्रदेश
प्रश्न 3. हाल ही में आई WWF की रिपोर्ट के अनुसार 1970 के बाद वन्य जीव आबादी में कितने प्रतिशत गिरावट आई है?
(A) 45%
(B) 69% ✅
(C) 51%
(D) 96%
प्रश्न 4. हाल ही में ‘UN काउंटर टेरर पैनल’ की मेजबानी कौनसा देश करेगा?
(A) स्पेन
(B) फ्रांस
(C) भारत ✅
(D) कुवैत
प्रश्न 5. हाल ही में डेफएक्सपो का 12वां संस्करण कहां शुरू होगा?
(A) मुंबई
(B) गांधीनगर ✅
(C) कोलकाता
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 6. हाल ही में 6वीं राष्ट्रीय महिला मैराथन 2022 का आयोजन कहां किया गया?
(A) मध्य प्रदेश ✅
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
प्रश्न 7. हाल ही में राष्ट्रपति मुर्मू ने किस IIT में सुपर कंप्यूटर सुविधा का उद्घाटन किया है?
(A) IIT तिरुपति
(B) IIT पलक्कड़
(C) IIT गुवाहाटी ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 8. हाल ही में कौन ‘माँ भारती के सपूत’ वेबसाइट लांच करेंगे?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजनाथ सिंह ✅
(C) अमित शाह
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 9. हाल ही में ‘आदर्श स्विका’ को किस देश में भारत का राजदत नियुक्त किया गया है?
(A) कुवैत ✅
(B) बांग्लादेश
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) फ्रांस
प्रश्न 10. हाल ही में किस राज्य के मंत्रिमंडल ने नई ‘इलेक्ट्रिक वाहन नीति’ को मंजूरी दी है?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश ✅
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
प्रश्न 11. हाल ही में गुजरात में गुजरात गौरव यात्रा’ का शुभारम्भ किसने किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) जे पी नड्डा ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 12. हाल ही में क़ानून मंत्रियों का अखिल भारतीय सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
(A) दिल्ली
(B) गुजरात ✅
(C) महाराष्ट्र
(D) आंध्र प्रदेश
प्रश्न 13. हाल ही में अब्दुल लतीफ राशिद किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गये
(A) ईराक ✅
(B) सूडान
(C) इथियोपिया
(D) इनमें से कोई नहीं
**प्रश्न 14. हाल ही में कोल इंडिया कहां 1190 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करेगी?
(A) ओडिशा
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान ✅
प्रश्न 15. हाल ही में किस देश के लगभग 500 डॉक्टर्स ने आर्थिक संकट के बीच पलायन किया है?
(A) यूक्रेन
(B) अफगानिस्तान
(C) श्री लंका ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 16. हाल ही में विश्व छात्र दिवस कब मनाया गया है?
(A) 13 अक्टूबर
(B) 15 अक्टूबर ✅
(C) 14 अक्टूबर
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 17. हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन 2022′ का उद्घाटन कहां किया जायेगा?
(A) पटना
(B) चंडीगढ़
(C) नई दिल्ली ✅
(D) वाराणसी
प्रश्न 18. हाल ही में कौनसा राज्य 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो की मेजबानी करेगा?
(A) गोवा ✅
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 19. हाल ही में जारी ‘Global Hunger Index 2022′ में भारत कौनसे स्थान पर रहा है?
(A) 99वें
(B) 64वें
(C) 107वें ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 20. जनवरी 2023 में 17वां प्रवासी भारतीय दिवस कहां आयोजित किया जाएगा?
(A) मुंबई
(B) इंदौर ✅
(C) कोलकाता
(D) जयपुर
प्रश्न 21. हाल ही में अगस्त माह में देश का औद्योगिक उत्पादन कितने प्रतिशत घट गया है?
(A) 2.5%
(B) 0.8% ✅
(C) 2.1%
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 22. हाल ही में जारी ‘वर्ल्ड यूनीवर्सिटी रैंकिंग 2023′ में कौन शीर्ष पर रहा
(A) IIT तिरुपति
(B) IIT पलक्कड़
(C) IISc बेंगलुरु ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
**प्रश्न 23. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस नदी पर भारत के पहले ‘सस्पेंशन ब्रिज’ को मंजूरी दी है?
(A) व्यास
(B) कृष्णा ✅
(C) काबेरी
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 24. हाल ही में 5वां दक्षिण एशियाई ‘भूविज्ञान सम्मेलन’ कहां शुरू हुआ
(A) जयपुर ✅
(B) बेंगलुरु
(C) कोलकाता
(D) इंदौर
**प्रश्न 25. हाल ही में जारी ‘Public Affairs Index 2022′ कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है?
(A) राजस्थान
(B) हरियाणा ✅
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
प्रश्न 26. हाल ही में पार्थ सत्पथी’ को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है?
(A) पेरू
(B) सडान
(C) बोस्निया&हर्जेगोविना ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 27. हाल ही में कौनसे शहर ने ‘वर्ल्ड ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’ जीता है?
(A) दिल्ली
(B) हैदराबाद ✅
(C) मुंबई
(D) इनमें से कोई नहीं
Current Affairs 2022, [17-10-2022 10:36]
प्रश्न 28. हाल ही में रॉबी कोलट्रन का निधन हुआ है वे कौन थे?
(A) अभिनेता ✅
(B) लेखक
(C) पत्रकार
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 29. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है?
(A) ओडिशा
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) नागालैंड ✅
प्रश्न 30. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन किया है?
(A) सारण
(B) राजकोट
(C) ऊना ✅
(D) इनमें से कोई नहीं
- Current Affairs 4-6 October 2022
- Current Affairs of 1 or 3 October 2022
- Current Affairs of 30 September 2022
- Daily Current Affairs 24 September 2022
- Top 100 Current Affairs Questions with Answers in Hindi
- Daily Current Affairs 3 Sep 2022
- Daily Current Affairs 2 Sep 2022
- Daily Current Affairs 1 Sep 2022
- Daily Current Affairs 30 AUG 2022
- Daily Current Affairs 26/27/28/29 —AUG2022
- HPPSC Appointed New Chairman August 2022
- Daily Current Affairs 23/24/25/08/2022 Questions and Answers 2022
- Daily Current Affairs 22/08/2022 Questions and Answers 2022
- Daily Current Affairs 15/08/2022 to19/08/2022 Questions and Answers 2022
- 500 Most Important One Liner GK 2022
- Daily Current Affairs 15 Questions and Answers 2022
- Daily Current Affairs 15 Questions and Answers 2022
- Daily Current Affairs 11/08/2022 Questions and Answers 2022
- Daily Current Affairs 10/08/2022 Questions and Answers 2022
- Daily Current Affairs 15 Questions and Answers 2022