हिमाचल में 397 पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू 10 जून को

Campus interview on June 10 to fill 397 posts in Himachal's private company

जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार कार्यालय चंबा (बालू) में 10 जून कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। कैंपस इंटरव्यू में 3 निजी कंपनी में 397 पदों को हिमाचल व हिमाचल के निकटवर्ती राज्य में भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक को साक्षात्कार से पहले रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

पंजीकरण करने के लिए उन्हें विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉग इन करना होगा। प्रत्येक आवेदक को अपनी अलग लॉग-इन आईडी बनाने के उपरान्त ऑनलाईन पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। आवेदकों को शैक्षणिक योगिता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, व बायोडाटा   लेकर  10 जून को  रोजगार कार्यालय बालू में 11:00 am उपस्थित  होना होगा।

अधिक जानकारी के लिए फेसबुक पेज DEE Chamba व दूरभाष नंबर 01899-222209 से संपर्क कर सकते हैं।




Join us ON WhatsApp Group Click Here 

Author: dcgcvw