
Business Idea: शुरू करने से 2,000 रुपये डेली कमाई करेंगे
Business Idea: आज मैं आपको सबसे अधिक कमाई वाले Business के बारे में बता रहा हूं। इसे आप कहीं भी गांवों, कस्बों, छोटे शहरों या बड़े शहरों में भी कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह Best Business गर्मियों में अच्छी खासी चलती है और Income हजारों रुपए में होती है। आप 1 दिन की कमाई 2000 से 4000 रुपए तक की कर सकते हैं।
भारत में बहुत से ऐसे बेरोजगार युवा हैं, जिन्हें Jobs नहीं मिल पा रही है तथा उनका समय व्यर्थ में व्यतीत हो रहा है। ऐसे में हमारे युवा साथियों के लिए गर्मियों में चलने वाली यह Fruit Juice Corner Business लाभकारी साबित हो सकता है। इस व्यवसाय को करके युवा अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकते हैं। जिस “जूस कॉर्नर” के बारे में बात कर रहे हैं, उनमें से प्रमुख है। आम का जूस, बेल का जूस, तरबूज का जूस, खरबूजे का जूस, नींबू का जूस इत्यादि।
साथियों, फलों का जूस पीना किसे पसंद नहीं है। भारत के लगभग हर कोने के लोग जूस पीते हैं। बात करें इन गर्मियों के मौसम में तो, हर एक मनुष्य को गला तर करने के लिए फलों का जूस का सहारा लेना पड़ता है। Fruit Juice शरीर के लिए बेहतर पेय पदार्थ है। ऐसे में लोग अनेकों प्रकार के फलों का जूस पी कर अपने गले को तर कर रहे हैं। फलों का जूस कोई भी मौसम हो, हर मौसम में स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
फलों का राजा आम होता है। आम एक ऐसा फल है, जो रसीला होने के साथ – साथ स्वादिष्ट होता है। आम में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। जैसे खनिज, विटामिन और फाइबर से प्रयुक्त होते हैं। यही कारण है कि आम सेहत के लिए फायदेमंद होती है, इनमें विटामिन ए और सी भरपूर मात्रा में होती है, जो हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मददगार होती है।
हमारे शरीर की त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में आम मदद करते हैं। इसके अतिरिक्त आमो में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो हमारे शरीर की कोशिकाओं को क्षति होने से बचाते हैं। इसलिए आमों का जूस हमारे भारतीय लोग अधिक से अधिक यूज करते हैं। बात करें बेल की, तो बेल का जूस पेट के लिए लाभप्रद होता है तथा पाचन तंत्र को मजबूत करता है। बेल हाई कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण में रखता है।
साथ ही हार्ट डिजीज में भी लाभकारी होता है। आयुर्वेद में बेल फल को सेहत के लिए औषधि के रूप में जाना जाता है। बेल में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें प्रोटीन के साथ-साथ फाइबर, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, फास्फोरस होने के साथ विटामिन ए, बी, सी, अधिक मात्रा में पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर के लिए स्वास्थ्यवर्धक होता है। इसलिए आप अधिकतर व्यक्तियों को देखते होंगे की बेल का जूस अधिक मात्रा में उपयोग करते हैं।
ये भी पढ़े : –Business Idea : 50 हजार में ही लगाएं इस चीज का प्लांट, कमाई भी होगी अंधाधुंध
खरबूजा भी हमारे शरीर को गर्मी में हाइड्रेट रखने में मदद करता है। गर्मियों में खरबूजा और इनका जूस सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इनमें विटामिंस और फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है तथा हमारे शरीर को इम्यून सिस्टम यानि रोग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है। खरबूजे का जूस गर्मियों में बेहद गुणकारी होता है। तरबूज और नींबू में भी विटामिंस पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है।
इनमें सोडियम, कैलशियम पोटैशियम तथा इलेक्ट्रोलाइट्स पाए जाते हैं। यह हमारे मांसपेशियों की गतिविधि, नब्ज की सही गति मापने में मदद करता है तथा शरीर में पानी की सही मात्रा बनाए रखता है। इसलिए तरबूज और नींबू का जूस भी हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है। इनकी डिमांड भी हमारे भारतीय बाजारों में अधिक है। गर्मियों में इनका जूस हमारे शरीर के लिए बेहद लाभकारी और गुणकारी होता है। इसलिए गर्मियों में जूस का डिमांड मार्केटों में हाई लेवल पर रहती है। यही वजह है कि इस व्यवसाय में अच्छी आमदनी होती है।
फलों के जूस कॉर्नर में लागत कितनी लगती है?
आप इसे महज एक महीने की तनख्वाह से शुरू कर सकते हैं। इनमें फलों के जूस के लिए जो जरूरी सामान लगती है वो हम नीचे दे रहे हैं।
- जूसर मशीन 3 से 5 हजार रूपए
- 1 ठेला गाड़ी 5 से 10 हजार रूपए
- नींबू निचोड़ने का मशीन 100 से 200 रुपए
- बर्फ काटने वाली मशीन 200 से 400 रुपए के लगभग
- कुल लागत लगभग 15 से 20 हजार रूपए।
आमदनी कितनी होगी?
जूस कॉर्नर में आपकी आमदनी 1500 से 2500 रुपए प्रतिदिन हो सकती है। आम का जूस आमतौर पर 10 रुपए तथा स्पेशल 40 रुपए तक में बिकती है। बेल की जूस की बात करें तो, 20 रुपए प्रति गिलास तथा स्पेशल 50 रुपए प्रति ग्लास की दर से बिकती है। वहीं खरबूजे और तरबूज की बात करें तो, लगभग 20 रुपए प्रति ग्लास तथा स्पेशल 40 रुपए प्रति ग्लास तक में बिकती है। निंबू शरबत की बात करें तो 10 रुपए प्रति गिलास तथा स्पेशल 25 रुपए प्रति ग्लास मार्केटों में बिकती है। अगर आप दिन भर में 100 ग्लास जूस बेच देते हैं, तो आपकी आमदनी 1500 से 3000 रुपए प्रतिदिन हो जाती है।
दोस्तों, फलों का जूस कॉर्नर आप वहीं पर खोलें जहां पर आदमियों का आना-जाना अधिक होता हो। जहां भीड़ की अधिकता रहती हो। आप स्कूल, कॉलेज, के निकट, भीड़ भड़े मार्केटों में, किसी मंदिर या मस्जिद के निकट जूस कॉर्नर लगा सकते हैं। यहां पर आपकी आमदनी अच्छी खासी होगी। आप चाहे तो संतरे, केले, सेव आदि फलों का भी जूस बनाकर बेच सकते हैं।