HP TET-2023 परीक्षाओं में OMR की डुप्लीकेट कापी देगा बोर्ड

Board will give duplicate copy of OMR in HP TET-2023 examinations
Board will give duplicate copy of OMR in HP TET-2023 examinations

HP TET-2023 परीक्षाओं में OMR की डुप्लीकेट कापी देगा बोर्ड

HP TET-2023 परीक्षाओं में OMR की डुप्लीकेट कापी देगा बोर्ड | हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दिनांक 18.06.2023 से दिनांक 02.07.2023 तक TET 2023 के सात विभिन्न विषयों की परीक्षायें संचालित करवाई जा रही है। इन परीक्षाओं के दौरान प्रत्येक परीक्षा की समाप्ति पर केन्द्र समन्वयक / केन्द्र अधीक्षक के माध्यम से परीक्षार्थियों को उनकी OMR की बुप्लीकेट कापी दे दी जायेगी जिसके लिये बोर्ड द्वारा इस बार विशेष OMR उत्तरपुस्तिकाओं की व्यवस्था की है ताकि परीक्षाओं में और अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके । गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा परीक्षाओं के बाद उत्तरकुजिया प्रकाशित कर दी जाती है तथा परीक्षार्थी अपने अंको का आंकलन कर लेते हैं परन्तु अधिकतर परीक्षार्थीयों को उनके द्वारा दिये गये उत्तरों में संशय रह जाता है जिससे उन्हें परीक्षा के परिणाम आकलन करने में कठिनाई होती है जिसके लिये उन्हें अपनी OMR की डुप्लीकेट कापी RTI के माध्यम से मंगवानी पड़ती है जिसमें अनावश्यक समय लग जाता है। इस नई व्यवस्था से परीक्षार्थी अपने अंकों का सटीक मूल्यांकन कर सकेंगे।

Board will give duplicate copy of OMR in HP TET-2023 examinations