JBT शिक्षकों की हिमाचल प्रदेश में बैचवाइज नियुक्ति पर रोक

Ban on batchwise appointment of JBT teachers in Himachal Pradesh
Ban on batchwise appointment of JBT teachers in Himachal Pradesh

JBT शिक्षकों की हिमाचल प्रदेश में बैचवाइज नियुक्ति पर रोक | हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों की बैचवाइज नियुक्ति पर रोक लगा दी गई है। सोमवार को जेबीटी-डीएलएड प्रशिक्षुओं के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक नियुक्तियां नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री ने शिमला और कुल्लू जिले में अपात्र अभ्यर्थियों के चयन की गहन जांच के भी निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़े

  1. HPPSC Shimla Post Code 976 Document Varification 2023
  2. Top 5 Government Jobs >> Today Latest Govt Jobs 2023
  3. Daily Current Affairs Question & Answer >>19-06-2023
  4. Pratiyogita Darpan 2023 PDF Free Download

बीएड छात्रों को जेबीटी भर्ती में शामिल नहीं करने की मांग को लेकर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रशिक्षु सचिवालय के बाहर रातभर डटे रहे। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद प्रशिक्षुओं ने भूख हड़ताल खत्म की। प्रशिक्षुओं ने प्रदेश में जेबीटी की सीधी भर्ती जल्द शुरू करने की भी मांग उठाई है. रविवार को जेबीटी-डीएलएड प्रशिक्षुओं ने उपायुक्त कार्यालय शिमला के बाहर प्रदर्शन किया।

उसके बाद शाम को प्रशिक्षु राज्य सचिवालय के समीप छोटा शिमला बस स्टॉप पर धरने पर बैठ गये. प्रशिक्षुओं ने मुख्यमंत्री से मिलने के इंतजार में रात भी यहीं गुजारी। सोमवार सुबह प्रशिक्षुओं ने भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया। सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री से प्रशिक्षुओं ने मुलाकात की। प्रशिक्षु संघ के अध्यक्ष मोहित ठाकुर ने मुख्यमंत्री को बताया कि जेबीटी भर्ती में बीएड वालों को शामिल करने से उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है.


ये भी पढ़े —-


BEd करने वाले टीजीटी और पीजीटी के पद के लिए पात्र हैं। जेबीटी करने वाले इन पदों पर आवेदन नहीं कर सकते हैं। ऐसे में जेबीटी भर्ती में बीएड वालों को शामिल नहीं किया जाए। मोहित ठाकुर ने कुल्लू और शिमला जिले में आयोजित जेबीटी की बैचवाइज भर्ती में अपात्र अभ्यर्थियों के चयन का भी विरोध किया.