हिमाचल प्रदेश बिलासपुर में आर्मी भर्ती 2023 Update

1(7)

हिमाचल प्रदेश बिलासपुर में आर्मी भर्ती 2023 Update

अग्नि वीरों का ड्रग टेस्ट होगा बिलासपुर में सैनिक भर्ती रैली की तैयारियों के लिए बुलाई गई बैठक में डीसी का खुलासा 3 सितंबर से 12 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश बिलासपुर लोन मैदान में रैली का आयोजन किया जाएगा अग्निवीर सैनिक भर्ती रैली के दौरान अभ्यर्थियों का ड्रग टेस्ट होगा

भर्ती के दौरान किसी प्रकार की क्षमता अथवा कार्य शक्ति वर्धक दवा लेकर ना आए इसलिए यह जांच की जाएगी इस दौरान चिकित्सक भी सावधानी बरतें और रैली से 1 दिन पूर्व और रैली के दौरान 12 वर्ष की आयु के युवाओं को क्षमता अथवा कार्य क्षमता वर्धक दवाइयों को ना लिखें उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त डॉ निधि पटेल भर्ती रैली की नोडल अधिकारी होंगी बिलासपुर से आसपास के होटल व ढाबों मालिक उसे भी समुचित व्यवस्था करने की अपील की है कि अधिकारी कर्नल बीएस भंडारी ने भर्ती के दौरान की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दें

ये भी पढ़े :———-

 

1(7)

 

 

aju2057

Author: Success Pana Chahte Hai