हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग की योजनाओं के लिए विभाग में 3970 पैरा वर्कर भर्ती

HP GK in Hindi 2022 06 26T081452.649

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की अध्यक्षता में 25 जून को  आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार अग्निवीरों को नौकरी सुनिश्चित करेगी। बैठक में जल शक्ति विभाग की पैरा वर्कर नीति के अनुसार राज्यभर में विभाग की योजनाओं के लिए विभाग में 3970 पैरा वर्कर (1146 पैरा पम्प ऑप्रेटर, 480 पैरा फिटर और 2344 मल्टी पर्पज वर्कर) को मानदेय आधार पर (6 घण्टे प्रतिदिन) काम पर रखने को स्वीकृति प्रदान की गई।

 

1

 

Himachal Pradesh Cabinet Decisions 2022

 

 

Author: HP Govt Jobs Update 2022