
27 January Current Affairs Online test in Hindi | Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi
Q. हाल ही में किस स्पेस एजेंसी ने 49 स्टार लिंक उपग्रहों को लांच किया है?
- Spacex
Q. हाल ही में किस देश ने भारतीय सहायता प्राप्त सामाजिक आवास इकाइयों की परियोजना का उद्घाटन किया है ?
- मॉरीशस
Q. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता कौन बने हैं?
- नरेंद्र मोदी
Q. हाल ही में ‘असम वैभव सम्मान’ किसे दिया जाएगा ?
- रतन टाटा
Q. हाल ही में BSF ने कहाँ ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ शुरू किया है ?
- राजस्थान
Q. हाल ही में गुडडॉट ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?
- नीरज चोपड़ा
Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपना कांगड़ा’ एप लांच किया है ?
- हिमाचल प्रदेश
Q. हाल ही में जियो ने 6G शोध में तेजी लाने के लिए किस देश की यूनिवर्सिटी ऑफ़ ओलू के साथ करार किया है ?
- फ़िनलैंड
Q. हाल ही में ISRO ने किस राज्य के महेन्द्रगिरि में विकास इंजन का सफल परीक्षण किया है ?
- तमिलनाडु
Q. हाल ही में भारत की पहली पैरा बैडमिन्टन अकादमी कहाँ शुरू हुयी है ?
- लखनऊ
Q. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया गया है ?
- 24 जनवरी
Q. हाल ही में UASG भाषाओं पर इंटरनेट पैनल के नए अम्बेसडर कौन बने हैं ?
- विजय शेखर शर्मा
Q. हाल ही में पनामा के जंगल में खोजी गयी वर्षा मेंढक की एक नई प्रजाति का नाम किसके नाम पर रखा गया है ?
- ग्रेटा धुंबर्ग
(आपको हमारी जानकारी अच्छी लगती है और आपने अभी तक हमारे ग्रुप्स को ज्वाइन नहीं किया तो अभी ज्वाइन कर ले और अपने दोस्तों को भी हमारे साथ ज्वाइन करवा दे हमारे सोशल प्रोफाइल के लिंक्स पोस्ट के निचे दिए है व् अपने दोस्तों के साथ भी हमारे पोस्ट को शेयर करते रहे व् अपनी दोस्ती को और मजबूत करते रहे , हम आगे भी आपको ऐसी महवपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करने का प्रयास रखेंगे | धन्यवाद (success pana chahte hai .com)
Telegram Group | Join Now |
Facebook Page | Available & JOIN NOW |
Click Here | |
YouTube Channel | Click Here |
Facebook Group | Available & JOIN NOW |