हिमाचल प्रदेश में 2600 पदों को भरा जायेगा इस विभाग में पढ़े

2600 posts will be filled in Himachal Pradesh read in this department

हिमाचल प्रदेश में 2600 पदों को भरा जायेगा इस विभाग में पढ़े

हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड (एचपीएसईबी) जल्द ही विभिन्न श्रेणियों की 2600 रिक्तियां जारी करेगा। निदेशक मंडल की बैठक में भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी.

सेवा समिति ने 20 मई को हुई बैठक में भर्ती करने का निर्णय लिया था। शुक्रवार की बैठक में पदोन्नति के लिए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में भी संशोधन किया गया है। अगली बैठक में पुरानी पेंशन बहाली (ओपीएस) पर चर्चा होगी.

अब ओपीएस बहाली को सेवा समिति की बैठक में मंजूरी मिलनी है. सेवा समिति की अगली बैठक अभी तय नहीं हुई है. इसे लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है। गुरुवार को कर्मचारी संघ ने बोर्ड मुख्यालय कुमार सहित राज्य के सभी कार्यालयों में प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जताया. सीएम की घोषणा के बाद भी ओपीएस की बहाली नहीं होने से कर्मचारी वर्ग में आक्रोश है.

photo_2023-08-12_18-44-19

aju2057

Author: Success Pana Chahte Hai