23 January Current Affairs Online test in Hindi | Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi

HP GK in Hindi 2022 01 23T092509.570

23 January Current Affairs Online test in Hindi | Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi

Q. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार सितंबर 2021 में डिजिटल भुगतान में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी ?

  • 40%

Q. हाल ही में कौन ICC T20I विमेंस टीम ऑफ़ द इयर में शामिल हुयीं हैं?

  • स्मृति मंधाना

Q. हाल ही में किस देश ने एरो-3 का सफल परीक्षण पूरा किया है ?

  •  इजराइल

Q. हाल ही में कहाँ कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रतिमा का अनावरण किया गया है?

  • हिमाचल प्रदेश

Q. हाल ही में ‘हरि पाल सिंह अहलूवालिया’ का निधन हुआ है वे कौन थे?

  • पर्वतारोही

Q. हाल ही में किसकी अध्यक्षता में 2022 की पहली BRICS शेरपा बैठक का आयोजन हुआ है ?

  • चीन

Q. हाल ही में किसने ‘जागरूक वोटर अभियान’ शुरू किया है ?

  •  ट्विटर

Q. हाल ही में EV चार्जिग स्टेशनों की स्थापना के लिए किस राज्य सरकार ने CESL के साथ समझौता किया है ?

  • दिल्ली

Q. हाल ही में AFC महिला फुटबॉल एशिया कप 2022 की मेजबानी कौन करेगा?

  • भारत

Q. हाल ही में मेघालय कैबिनेट में सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों की आयु सीमा कितने साल बढ़ा दी है ?

  • 05

Q. हाल ही में किसने यूरोपीय संघ की संसद की अध्यक्षता संभाली है ?

  • रोबर्टा मेट्सोला

Q. हाल ही में श्रम मंत्रालय के अपर सचिव कौन बने हैं ?

  •  शशांक गोयल

Q. हाल ही में निवेशक शिक्षा के लिए किसने SaaRthi मोबाइल एप लांच किया है?

  • SEBI

Q. हाल ही में किसके द्वारा लिखित सुभाष चन्द्र बोस की नई जीवनी फरवरी में लांच होगी?

  • चन्द्रचूड घोष

Q. हाल ही में कहाँ पहली बार यातायात के लिए इनफिनिटी ब्रिज खोला गया है?

  • दुबई

 

(आपको हमारी जानकारी अच्छी लगती है और आपने अभी तक हमारे ग्रुप्स को ज्वाइन नहीं किया तो अभी ज्वाइन कर ले और अपने दोस्तों को भी हमारे साथ ज्वाइन करवा दे   हमारे सोशल प्रोफाइल के लिंक्स पोस्ट के निचे दिए है व् अपने दोस्तों के साथ भी हमारे पोस्ट को शेयर करते रहे व् अपनी दोस्ती को और मजबूत करते रहे , हम आगे भी आपको ऐसी  महवपूर्ण जानकारी आपको  प्रदान करने का प्रयास रखेंगे | धन्यवाद  (success pana chahte hai .com)

Telegram Group Join Now
Facebook  Page Available & JOIN NOW
Instagram Click Here
YouTube Channel  Click Here
Facebook Group Available & JOIN NOW

Author: HP Govt Jobs Update 2022