,

15 questions and answers related to current affairs 28 July 2022

Posted by

15 questions and answers related to current affairs 28 July 2022

करेंट अफेयर्स से जुड़े 15 सवाल और जवाब 28 जुलाई 2022

Q. 1. हाल ही में CRPF का 83वां स्थापना दिवस’ कब मनाया गया है?
(A) 25 जुलाई
(B) 27 जुलाई ✅
(C) 26 जुलाई
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 2. हाल ही में कौनसा IIT तंजानिया में एक परिसर स्थापित करने की योजना बना रहा है?
(A) IIT दिल्ली
(B) IIT कानपुर
(C) IIT मद्रास ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 3. हाल ही में गुजरात में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल 2022 के लोगो में कौनसा जानवर शामिल है?
(A) चीता
(B) सिंह ✅
(C) चिम्पैंजी
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 4.2025 में ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कौनसा देश करेगा?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) भारत ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 5. हाल ही में किस राज्य ने उत्तर पूर्व अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं?
(A) असम
(B) त्रिपुरा ✅
(C) मणिपुर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 6. हाल ही में पद्मश्री से सम्मानित सुशोवन बंद्योपाध्याय का निधन हुआ है वे कौन थे?
(A) डॉक्टर ✅
(B) लेखक
(C) गायक
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 7. हाल ही में भारत ने कितने नए रामसर स्थलों को नामित किया है?
(A) 04
(B) 07
(C) 05 ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 8. हाल ही में भारत का पहला सर्व महिला सहकारी बैंक कहां स्थापित किया जाएगा?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान ✅
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

Q. 9. हाल ही में BCCI का नया टाइटल स्पॉन्सर कौन बना है?
(A) मास्टरकार्ड ✅
(B) Paytm
(C) TATA
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 10. हाल ही में 44वां चेस ओलंपियाड कहां शुरू हो रहा है?
(A) मुंबई
(B) महाबलिपुरम ✅
(C) नई दिल्ली
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 11. हाल ही में किसने बाल रक्षा मोबाइल एप लांच किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) सर्बानंद सोनोवाल ✅
(D) मनसुख मंडाविया

Q. 12. हाल ही में IMF ने वित्त वर्ष 2023 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
(A) 6.9%
(B) 7.4% ✅
(C) 7.1%
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 13. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष T-20 क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज कौन बने हैं?
(A) अली नैय्यर
(B) शिवा कुमार
(C) गुस्ताव मैक्योन ✅
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 14. हाल ही में जारी दुनियां की टॉप 20 व्यस्ततम एयरपोर्ट की सूची में IGI एयरपोर्ट कौनसे स्थान पर रहा है?
(A) 10वें
(B) 13वें ✅
(C) 11वें
(D) इनमें से कोई नहीं

Q. 15. हाल ही में किस देश ने 2024 के बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र छोड़ने का फैसला किया है?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) रूस ✅
(D) जापान

 

 

 

 

WhatsApp chat